नारायणपुर

“योग केवल कसरत नहीं, जीवनशैली है: मंत्री केदार कश्यप की प्रेसवार्ता”

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने ली प्रेसवार्ता

21 जून को नारायणपुर में भव्य रूप से मनाया जाएगा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
जनभागीदारी से होगा आयोजन, सभी वर्गों से योग में सम्मिलित होने की अपील

नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) विश्राम गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले इस महत्त्वपूर्ण दिन को जिले में बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा। योग को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आयोजन जिला प्रशासन, योग समितियों, विद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से संपन्न होगा।

योग केवल कसरत नहीं, जीवनशैली का हिस्सा है: केदार कश्यप
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि “योग केवल शारीरिक कसरत नहीं है, बल्कि यह आत्मा, मन और शरीर के समन्वय का विज्ञान है। यह हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य उपहार है, जो आज वैश्विक पहचान बन चुका है।” उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया और आज विश्व के 190 से अधिक देश इसे बड़े हर्षोल्लास से मना रहे हैं।”

जिले में कई स्थानों पर होंगे योग अभ्यास सत्र
मंत्री कश्यप ने जानकारी दी कि योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायतों में भी योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य आयोजन नारायणपुर नगर के बायोडावर्सिटी पार्क (कोटुम हार )में आयोजित होगा, जहाँ प्रातः 7बजे से योग अभ्यास शुरू होगा। इसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण,विभागों के अधिकारी-कर्मचारी,छात्र-छात्राएँ, एनसीसी, एनएसएस, महिला मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएँ और आमजन भाग लेंगे।

युवाओं में योग को लेकर जागरूकता बढ़ी
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री कश्यप ने कहा कि “बीते वर्षों में युवाओं और बच्चों में योग को लेकर जागरूकता में सकारात्मक बदलाव आया है। मोबाइल और डिजिटल दुनिया में व्यस्त युवा वर्ग अब मानसिक शांति के लिए योग की ओर आकर्षित हो रहा है, जो एक शुभ संकेत है।” उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन को “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ के लिए योग” की थीम पर केंद्रित किया गया है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग का बढ़ता महत्व
मंत्री श्री कश्यप ने योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वर्तमान समय की व्यस्त जीवनशैली में अनेक शारीरिक और मानसिक समस्याएँ सामने आ रही हैं। योग ऐसी विधा है जो दवाओं पर निर्भरता कम करके व्यक्ति को भीतर से स्वस्थ बनाती है।” उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद लोगों ने योग और ध्यान की शक्ति को और गहराई से समझा है।

सभी वर्गों से योग दिवस में भागीदारी की अपील
प्रेसवार्ता के दौरान श्री कश्यप ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे 21 जून को सुबह समय निकालकर अपने नजदीकी योग केंद्र में सम्मिलित हों। “योग न तो जाति-धर्म देखता है, न ही उम्र। यह सबके लिए है – छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक।” उन्होंने कहा कि “योग दिवस हमारे लिए एक अवसर है, जब हम खुद को और समाज को स्वस्थ और सशक्त बना सकते हैं।”

अंत में मंत्री श्री कश्यप ने मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “समाचार माध्यम समाज में सकारात्मकता और जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। योग जैसे विषय को जन-जन तक पहुँचाने में आपकी भूमिका सराहनीय है।” उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से आमजन को आयोजन की जानकारी मिलेगी और वे योग से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।

प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार, अध्यक्ष जिला पंचायत नारायण मरकाम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इंद्र प्रसाद बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेतागण रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, जिला महामंत्रीद्वय संजय नंदी, संदीप कुमार झा, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!