नारायणपुर

विधानसभा 84 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

प्रथम चरण मतदान विधानसभा 84 नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद् शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी पुष्कर शर्मा,और जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव मतदान के लिए अपने बारी का इंतजार करते हुए लाइन के कतार में खड़े नजर आए |

जिला नारायणपुर

जिला मुख्यालय नारायणपुर 7 नवम्बर 2023 -नक्सल हिंसा पीड़ित महिला-पुरूष मतदाताओं ने आज लोकतंत्र के माहपर्व पर मतदान कर रहे हैं। महिला मतदाता सबसे आगे नजर आ रही हैं,वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से कम दिखी। विधानसभा आम निर्वाचन के आज सवेरे 7 बजे शुरू हुए मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रही है। हिंसा पीड़ित इलाके शांतिनगर के मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आई वहीं सिंगोड़ी तराई,सूलेंगा, गुरिया,दण्डवत सुबह से मतदान करने पहुँचे मतदाता अपने वोट अपने अधिकार का पालन कर रहे विधानसभा 84 नारायणपुर मतदाता । सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान जारी है। वही नारायणपुर के नजदीक ग्राम पालकी बिंजली, क्रूसनार, गढ़बेंगाल के मतदान केन्द्र में महिला मतदाताओं की कतार काफी लम्बी देखी जा रही है। मतदाता अपने अपने- वोटर आईडी के साथ फोटो परिचय पत्र के साथ कतारबद्ध वोट कर रहे हैं। वही वोटर सेल्फी लेकर सोसिल मीडिया में अपनी स्याही लगे उंगली साथ फोटो साझा कर लोगों को मतदान के लिये जागरूक करते नजर आ रहे हैं।वहीं शहरी क्षेत्र में भी लोगों में मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नारायणपुर विधानसभा 84 नारायणपुर डर के मौहाल में भी मतदताओं में उत्साह नजर आ रहा है,जिला कलेक्टर अजीत वसंत सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे जिला प्रशासन द्वारा जिले में व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों की टीम जंगलों में तैनात है व सुरक्षा का कड़ा इंतेजाम किया गया सभी मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा एवं शांति पूर्वक मतदान किया जा रहा है।अब देखना यह है कि 3 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान विधानसभा 84 नारायणपुर में आंकड़े के साथ प्राप्त होते हैं।

मंजू सलाम गुरिया निवासी बिलासपुर से नारायणपुर 6 बजे से मतदान केंद्र पहुँचकर प्रथम वोट डाल शुभारंभ किया और अपने गांव के मतदाताओं को वोट देने को प्रेरित किया वहीं जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों बुजुर्गों मरीजो को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधा मतदान केंद में रखा गया है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!