घर में शौचालय ना हो, पंचायत में आवेदन करवाएं पात्र होने पर, शौचालय की प्रोत्साहन राशि पावें
घर-घर शौचालय अभियान
जिला नारायणपुर
नारायणपुर, 05 जून 2023 – राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) रायपुर के आदेशानुसार व जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत, सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में 01 जून 2023 से 15 अगस्त 2023 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत ऐसे पात्र परिवार जिन्हे पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ न मिला हो 15 जून 2023 तक अपने आवेदन ग्राम पंचायतों में प्रस्तुत कर सकते हैं या भारत सरकार की वेबसाईट लिंक https://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspÛ पर सीधे आवेदन दर्ज कर सकते है। सत्यापन में पात्रता सही पाई जाने पर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों हेतु निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12000 रूपये शौचालय निर्माण, उपयोग एवं जियोटेग के उपरांत सीधे हितग्राही के खाते में हस्तांतरित कर दी जावेगी। पात्रता श्रेणी में समस्त बीपीएल परिवार अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार दिव्यांग व्यक्तियों वाले परिवार, भूमिहीन मजदूर परिवार, लघु सीमांत कृषक परिवार एवं महिला मुखिया परिवार शामिल हैं।