जिला नारायणपुर
ठेकेदार के नाम पर उप अभियंता खा रहे मलाई
उच्चाधिकारियों का भी है संरक्षण,ले रहे हैं हिस्सा
माड़ संदेश की खास खबर
नारायणपुर, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित नल-जल योजना अंतर्गत ग्राम बोरगांव में किये जा रहे कार्य में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जारी कार्य में आधा अधुरा निर्माण कर दस्तावेजों में कार्य को पुर्ण बताया जा रहा है वहीं उच्चाधिकारियों से सांठगांठ करके पुर्ण भुगतान राशि का आहरण भी कर लिया गया है।
ग्राम पंचायत जपगुण्डा के तर्ज़ पर ही अपूर्ण व गुणवत्ताहीन नल जल योजना मिशन का कार्य ग्राम पंचायत बोरगांव में विगत वर्ष अप्रैल 2023 को कार्य ठेकेदार आकाश अग्रवाल द्वारा प्रारंभ किया गया जो कि बोरगांव के ग्रामीणों के बताए अनुसार आज तक अपुर्ण है। बोरगांव के मजदूर धन्नू कचलाम ने बताया कि 8 से 9 माह की मजदुरी का भुगतान नहीं किया गया,मजदूर धन्नू द्वारा ठेकेदार के मुंशी सौरभ गुप्ता को कई बार बकाया भुगतान के संबंध में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया था परन्तु उनका प्रयास का कोई भी सार्थक परिणाम नहीं आया।
कॉल किया गया किन्तु उन्हें अब तक राशि नही मिला।
मुंशी सौरभ गुप्ता से इस बारे में जब माड़ संदेश ने सम्पर्क किया तो बताया गया कि मुझे सब इंजीनियर प्रणेश रामटेके द्वारा मुझे जितनी पैसा मुझे मजदूरी भुगतान के लिए दिया गया उतनी राशि मैंने मजदूरों को बोरगांव जाकर दे दिया गया,बाकी वह मेरा कार्य नहीं है , सब इंजीनियर के कहे अनुसार कार्य किये जाने की बात कही।
ग्रामीण न ठेकेदार को जानते हैं न संबंधित विभाग के अधिकारी कोई सुध लेते नजर रहे हैं,इस तरह के अधूरे कार्य से ग्रामवासी नल जल मिशन योजना के लाभ प्राप्त करने अब तक वंचित हैं।
उप अभियंता प्रणेश कुमार रामटेक द्वारा अलग अलग गांवों में अलग अलग बाहरी ठेकेदारों के नाम पर नल जल मिशन का कार्य स्वयं ही करवाया जा रहा है,व कार्य की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की बतलाई जा रही है, निर्माण कार्य का यह आलम है कि आज तक वाल चैम्बर नहीं बने हैं व कई ग्रामीणों के घर पर पानी भी नहीं आता नलों के कनैक्शन तो दे दिये हैं परन्तु चबुतरे/नल स्टैंड भी नहीं बनाये गये हैं।
माड़ संदेश ने जब पुरे नारायणपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हकीकत का पता लगाया तो देखा कि अनेकों गांवों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने की धज्जियां उड़ानें में इन भ्रष्टाचार अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इस प्रकार का कार्य बड़े जांच का विषय ।
आने वाले समय में जिले के 104 ग्राम पंचायत नल-जल मिशन पर माड़ संदेश अनेकों खुलासे करने वाला है,समय का इंतजार करें ।