कोंडागाँव

कोण्डागांव पुलिस ने नौकरी लगाने एवं बोर खनन हेतु काम दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कोंडागाँव/प्रोनित दत्ता


आरोपी रंजित गोटा द्वारा स्वास्थ्य विभाग में ए एन एम के पद पर नौकरी लगाने के नाम 100000/रूपये, बोर खनन का काम दिलाने के नाम पर 500000/रूपये कुल 600000/रूपये कि गई धोखाधडी।
आरोपी रंजित गोटा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्त के मार्गदर्शन में दिनांक 05/07/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव  निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने धोखाधडी करने वाले आरोपी रंजित गोटा को किया गिरफ्तार ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12/05/2022 को प्रार्थिया कुमारी सनवादीन नेताम पिता स्व0 दुवारू राम नेताम उम्र 30 वर्ष साकिन कुम्हार बडगांव थाना फरगांव जिला कोण्डागांव छ0ग0 ने थाना उपस्थित आकर 100000/रूपये ए0एन0एम0 के पद पर नौकरी लगाने नाम पर राजीव गोटा के द्वारा लेकर धोखाधडी किया है प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 190/2020 धारा 420 भादवि एवं  प्रार्थी तनवीर अली निवासी कोण्डागांव को वर्ष 2021 में रंजित गोटा द्वारा बोर खनन का 50 - 50 पाइन्ट का काम दिलाने के नाम पर 500000/रूपये का धोखाधडी करने पर प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 305/2021 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना दौरान आरोपी रंजित गोटा पिता बलराम गोटा उम्र 43 वर्ष निवासी प्रेमनगर कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0 को हिरासत में लेकर पुछताछ किया नौकरी लगाने एवं बोर खनन में काम दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधडी करना कबूल किया। विवेचना में आरोपी के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 05.07.2023 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। 
     उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी0 आनंद सोनी, स0उ0नि0 चिन्ताराम ध्रुव, सुरेन्द्र बघेल, प्रआर0 नरेन्द्र देहारी, दिलीप नेताम, सन्तु नेताम, सनित सोरी का विशेष योगदान रहा।
Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!