जिला नारायणपुर
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओरछा में संचालित छोटेडोंगर का दिनांक 29/11/2023 आर. एस. भोई अपर संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर , बद्रीश सुखदेव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, वासुदेव भारद्वाज मंडल संयोजक आदिवासी विकास विकास खंड ओरछा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया कक्षा 8वीं,9वीं,10वी के बच्चों को पढ़ाई पर चर्चा करते हुए विषयवार शिक्षकों से पढ़ाई के स्तर पर विशेष चर्चा किया गया । अधीक्षक, अधीक्षिका से विशेष रूप में बच्चों के रहने व भोजन की व्यवस्था को पौष्टिकयुक्त भोजन देने का सलाह दिया गया l मूलभूत सुविधाओ में भवन के कमी पर निर्माणाधीन अतरिक्त कक्ष को जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया,शौचालय ,पेयजल,बोरवेल ,सोलर लाईट,किचन सेट का अवलोकन किया गया l शाला के प्राचार्य मयाराम उइके, रामकीर्तन मरकाम (अधीक्षक), सुश्री देवेश्वरी पात्र ( अधीक्षिका) एवम सभी शिक्षक , शिक्षिकाए चतुर्थ कर्मचारी उपस्थित थे ।