नारायणपुरराजनीति

सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठन द्वारा गर्ल्स आवासीय कॉलेज छात्रावास संचालन कराने की मांग को लेकर किया आंदोलन


लिखित रूप से आश्वाशन के बाद हटे छात्राएं


जिला नारायणपुर में संचालित रमोंतीन मड़िया महिला कॉलेज की छात्राएं सैकड़ों की संख्या में NSUI के साथ कलेक्टर घेराव करने पहुंची ।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ के सभी जिले में आवासीय गर्ल्स कॉलेज की स्थापना की गई थी जिसके तहत नारायणपुर जिले में भी गर्ल्स कॉलेज का संचालन किया गया पर गर्ल्स कॉलेज जिले में संचालित तो किया गया पर आवासीय गर्ल्स कॉलेज जो विगत तीन वर्ष से संचालित हो रही है उसका हॉस्टल संचालित नहीं होने से जिले के अंदरूनी इलाके अबूझमाड़ से शिक्षा ग्रहण करने आने वाले छात्राओं को जिले में रह कर अध्ययन करने में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आज कन्या महाविघालय के सैकड़ों छात्राओं के साथ कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर घंटों धरने पर बैठे रहे । जिले के दो सौ से भी अधिक बच्चों के आवासीय महाविघालय की हॉस्टल संचालन नहीं होने से नारायणपुर जिले के आस पास से आ रहे ग्रामीण इलाके के छात्राओं को किराए के मकान में रह कर कॉलेज आना जाना करना पड़ता है और अबूझमाड़ इलाके में अधिकतर व्यक्तियों की आय का साधन कृषि है जिसके चलते अपने बच्चों को वह स्कूल तक की शिक्षा गांव में ही करवा कर आगे की शिक्षा ग्रहण कराने गांव से शहर महाविघालय की ओर भेजते है और उनको हॉस्टल नहीं मिल पाने से आधे से ज्यादा बच्चे पढ़ाई छोड़ कर गांव वापस चले जाते है ।
बी एस सी फाइनल में अध्ययनरत छात्रा मोनिका नेताम ने बताया कि वह लगातार जिला प्रशासन और महाविघालय प्राचार्य से छात्राओं को रहने में हो रही परेशानियों को लेकर कई बार अवगत कराया पर कोई रास्ता नहीं निकला रहा है जिससे हमारे कुछ साथी पढ़ाई छोड़ कर गांव पावस जाने को मजबूर है ।
जिला अध्यक्ष विजय सलाम ने बताया कि पूर्व भूपेश बघेल जी की सरकार में छात्राओं को शिक्षा से मजबूत बनाने गांव से निकल कर शहर में रह कर पढ़ाई कराने के उद्देश्य से आवासीय महाविघालय की घोषणा की थी जो संचालित होने भी शुरू हो गया एवं हॉस्टल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है उसके बाद भी प्रशासन हॉस्टल संचालित करने में रुचि नहीं दिखा रही जिससे हमारे अबूझमाड़ के बच्चियों को आवासीय छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पा रही और वह वापस अपने गांव पढ़ाई छोड़ कर चले जा रहे है जो कि कहीं न कहीं छात्राओं के अधिकार को मारा जा रहा है
ओरछा अबूझमाड़ जनपद उपाध्यक्ष उमेश कर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए अबूझमाड़ के बच्चे आगे आकर पढ़ाई करते है तो वह गांव के विकास में भी अपना योगदान देते है एक ओर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सरकार चलाती है पर सर्व शिक्षा प्रदाय करने में भाजपा सरकार फेल नजर आ रही है ।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!