नारायणपुरराजनीति

नारायणपुर में अबूझमाड पीस मैराथन का होगा भव्य आयोजन


बंधूआ तालाब का लौटायेंगे ऐतिहासिक स्वरूप, करेंगे भव्य सौंदर्यीकरण
स्थानीय सब्जी विक्रेताओ को मिलेगा स्थाई बाजार स्थल : केदार कश्यप

नारायणपुर : चुनावी सरगर्मी के बीच नारायणपुर जिले में भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप द्वारा नारायणपुर जिले के लिए कुछ बड़ी घोषणा की गई है, उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान नारायणपुर जिले का विश्वपटल पर नाम रौशन करने वाले अबूझमाड पीस मैराथन का भव्य आयोजन फिर से प्रारंभ करवाने की घोषणा की है गौरतलब है की नारायणपुर से सोनपुर तक आयोजित होने वाले अबूझमाड पीस मैराथन में देश विदेश के दस हजार से भी अधिक धावक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे २०१९ से २०२१ तक तीन बार आयोजित इस मैराथन को २०२२ में राजनैतिक ग्रहण लग गया जिसका प्रभाव यह रहा की यह मैराथन दौड़ आज पर्यंत तक बंद है, केदार कश्यप की इस घोषणा का जिलेवासियों सहित खेल प्रेमियों ने स्वागत किया है.
इसके आलावा केदार कश्यप द्वारा जिला मुख्यालय नारायणपुर में लगभग ५२ एकड़ क्षेत्र में फैले, लगभग पूरी तरह से बदहाल हो चुके बंधूआ तालाब के सौंदर्यीकरण तथा उसके ऐतिहासिक स्वरूप को पुनः वापस लाने की घोषणा की गई है गौरतलब है की नारायणपुर जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पर प्राचीन बंधुआ तालाब शोभायमान है। इस तालाब के साथ नारायणपुर के नगरवासियों के अनेक धार्मिक भावना एवं प्राचीन मान्यताएं जुड़ी हुई है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन आज भी बंधुआ तालाब की स्थिति बदहाल ही है नाला निर्माण कार्य भी अधूरा है जिससे शहर का गंदा पानी तालाब में बहता है जिसका समाधान सरकार बनते ही किया जाएगा ।
स्थानीय सब्जी विक्रेताओ को स्थाई व्यवस्थित सब्जी बाजार बनाकर देने की घोषणा की गई है, जिला मुख्यालय में स्थाई सब्जी दैनिक बाजार की व्यवस्था न होने की वजह से सब्जी विक्रेताओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण इन्हें हमेशा भटकना पड़ता है, स्थाई व्यवस्था होने से सब्जी विक्रेताओ की समस्या का समाधान हो सकेगा।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!