नारायणपुर

आगामी त्योहारों को नगर में शांतिपूर्वक रूप से मनाने, शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिला नारायणपुर

जिला नारायणपुर सिटी कोतवाली परिसर में दिनांक 22.03.2024 शुक्रवार 5 बजे शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें आगामी दिनों में होने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया | होली एवं ईद त्यौहार के मद्देनजर थाना कोतवाली नारायणपुर में शांति समिति की बैठक रखी गई है। जिसमें सभी सम्मानीय गण, प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ नागरिक गण , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथीगणों की उपस्तिथिति में विशेष चर्चा कर जिले में कानून व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण सद्भावना के साथ पर्व मनाने का आपसी सुझाव रखा गया ।

शांति बैठक समिति में एडिश्नल एस.पी. रॉबिन्सन गुरिया, एसडीएम अभयजीत मंडावी, एसडीओपी लवकेश बंसल, तहसीलदार अविनाश कुजूर, डॉ. आदित्य केक्ति(सर्जन) सीएमओ आशीष कोर्राम, थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए होली, ईद-उल -फितर, रामनवमी व आगामी सभी त्योहार व पर्व को भाई चारे एवं सदभाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई |

बैठक में उपस्थित जिले के गणमान्य नागरिक, विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों व पत्रकारों ने अपने अपने सुझाव भी दिए, अधिकारियों ने उन सुझावों को नोट करते हुए अमल करने का आश्वासन भी दिया |

बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता मंडल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, युथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज जैन, मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो. फिरोज, अख्तर अली, पंकज यादव, पत्रकार अभिषेक बैनर्जी, एस वली आजाद, बिन्देश पात्र, आकाश राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ नागरिक मंगलचंद जैन, कमलजीत आहूजा,धनराज जैन नरेंद्र मेश्राम समेत अन्य लोग मौजूद रहें |

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!