

जिला नारायणपुर
नारायणपुर पुलिस की विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई
आपूर्ति नेटवर्क के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की संभावना
प्रकरण में लोकल सप्लाई चैन की पहचान एवं धरपकड़ जारी
नारायणपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, अवैध हथियार, कारतूस, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सली सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले संदिग्धों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर नारायणपुर पुलिस द्वारा दिनांक 06.06.2025 को नारायणपुर–कुतुल मार्ग पर नाकेबंदी कर एक संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश सोनी पिता स्व. गौतम सोनी, उम्र 27 वर्ष, निवासी बख़रूपारा, नारायणपुर बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी की स्कूटी (क्रमांक CG-21-F-8893) से निम्न वस्तुएँ बरामद की गईं:
कॉर्डेक्स वायर – लगभग 3 मीटर
बिजली तार
स्कैनर (वॉकी टॉकी)
20 नग राउंड
3 नग डेटोनेटर
आरोपी ने यह सामग्री नक्सलियों को सप्लाई देने हेतु रखना स्वीकार किया।
प्रकरण में थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 55/2025, धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई।
पूछताछ में आरोपी प्रकाश सोनी ने यह भी स्वीकार किया कि वह विगत 4–5 वर्षों से लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहा है तथा भारी मात्रा में गोली, विस्फोटक व अन्य सामग्री खरीदकर नक्सलियों तक पहुँचाता रहा है। उसने अपने नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों और नक्सलियों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गहन जांच कर रही है, जिससे अन्य राज्यों से जुड़े तार एवं सहयोगियों की भी पहचान की जा सके।
आरोपी को 06.06.2025 को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारीगण:
निरीक्षक सुरेश यादव उप निरीक्षक संजय टोप्पो उप निरीक्षक राजकुमार राय उप निरीक्षक शिव साहू प्रधान आरक्षक वंश गोपाल पटेल एवं अन्य थाना नारायणपुर पेट्रोलिंग स्टाफ योगदान रहा।




