नारायणपुर

बस्तर फाईटर जवानों ने किया चेंदरू पार्क में श्रमदान

जिला नारायणपुर

नारायणपुर गढ़बेंगाल निवासी चेंदरू मंडावी 60 के दशक में बस्तर मोगली के नाम से पूरी दुनिया में बेहद मशहूर था, चेंदरू का रियल टाईगर से दोस्ती था दोस्ती भी ऐसी की दोनों हमेशा साथ रहते थे खाना-खेलना सोना सब साथ में करते थे, फ्रांस स्वीडन ब्रिटेन और दुनिया के कोने-कोने से लोग सिर्फ उसकी एक झलक देखने व उसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने बस्तर पहुंचते थे, टाईगर ब्वाय और बस्तर का रियल मोगली नाम से प्रसिद्ध चेंदरू ने 2013 में दुनिया को अलविदा कहा था, बस्तर की इस प्रतिभाशाली गौरवगाथा की याद में वन विभाग द्वारा गढ़बेंगाल में चेंदरू पर्यावरण पार्क बनाया गया है।


सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर के मार्गदर्शन में आज इकाई में प्रशिक्षणरत बस्तर फाईटर जवानों द्वारा चेंदरू पार्क में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर सामुहिक श्रमदान के जरिये पार्क की साफ-सफाई कर कचरा, कुड़ा हटाया गया साथ ही झाड़ियों की भी सफाई किया गया।
सेनानी श्री जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बस्तर में नासूर बन चुके नक्सलवाद का सफाया करने का संकल्प लेकर 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें बस्तर फाईटर जवानों द्वारा आज चेंदरू पार्क में स्वच्छता जागरूकता के तहत् श्रमदान कर अपने रियल मोगली को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है। प्रशिक्षु जवानों द्वारा पार्क में सामुहिक श्रमदान कर समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!