नारायणपुरराजनीति

भाजपा के सरकार आते ही लगतार बढ़ने लगे महिलाएं पर छेड़छाड़, शोषण

जिला नारायणपुर


छेड़छाड़ के आरोपियों को है सत्ता का सरक्षण
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कर आपराधियों को सरक्षण देने का आरोप लगाया
नारायणपुर – पूर्ववर्ती 15 साल भाजपा की सरकार के दौरान नक्सली क्षेत्रो मे हुए महिलाओ विरोधी अत्याचार, नाबालिक स्कूली छात्राएं के साथ छेड़छाड़, शारीरिक शोषण, अभद्र व्यवहार जैसे घटना की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे प्रेस वार्ता आयोजित किया गया था जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनू नेताम, कोषाध्यक्ष अजय देशमुख जिला पंचायत सदस्य सुक्कू सलाम एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारियो की उपस्थिति मे भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा की सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास करती रही है , अब फिर से प्रदेश मे भाजपा की सरकार पुनः सत्ता मे आने के बाद ऐसे आपराधियों की हौसले बुलंद हो गए है और महिलाएं, नाबालिक छात्राएं, नाबालिक बच्चिया के साथ अभद्र व्यवहार जैसे घटना फिर से होने लगे है और सत्ता मे पावर रखने वाले नेता इन सब मामलो को लीपापोती करने मे लगे है, ऐसे ही मामले जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर ग्राम एड़का के स्कूल का मामला प्रकाश मे आया है! जंहा माध्यमिक शाला के हेड मास्टर सहित अन्य दो शिक्षको ने स्कूल पढ़ने वाली छात्राएं के साथ अश्लील बाते करना, उनके हाथ से पानी पिलाने कहना और महावारी के बारे मे पूछना जैसे कई अश्लील बाते करते थे, मामला प्रकाश मे आया तो स्कूली छात्राएं और उनके परिजनों को धमकाया जाने लगा क्योंकि वन मंत्री के साथ एक शिक्षक की फोटो लगतार वाइरल हो रहे थे और भाजपा के नेता पदाधिकारी लगातार इन मामलो को दबाने का प्रयास कर रहे है , लेकिन कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए महिला विधायक एवं पूर्व विधायक सहित 8 सदस्य जाँच समिति गठित किया और ग्राम एड़का जाकर पीड़ित परिवार से मिला तब जाकर एफ आई आर दर्ज हुआ किन्तु आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अब तक बाहर है! वही भाजपा के सरकार आते ही आदिवासियों की फर्जी मुठभेड़ के मामले सामने आने लगे है 25 फरवरी 2024 को कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे तीन निर्दोष आदिवासी मारे गए इस मामले को प्रदेश कांग्रेस संगठन ने हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी मे न्यायिक जाँच की मांग किया गया है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, जिला महासचिव शेख तौहीद अहमद, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष विजय सलाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, बिसेल नाग, शब्बीर बढ़गुजर, वरिष्ठ कांग्रेसी गजा पटेल, राजेश साहू एवं अन्य कांग्रेस सदस्य उपस्थित थे!

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!