छत्तीसगढ़नारायणपुर

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता के साथ विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का हुआ एलान

नारायणपुर

आज आचार संहिता लगते ही नगर पालिका द्वारा शहर में लगे होडिंग्स बेनर पोस्टर निकाला गया

रायपुर : पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज ऐलान  हो गया है।

मिजोरम – 7 नवंबर,छत्तीसगढ़ – 7, 17 नवंबर,मध्यप्रदेश – 17 नवंबर,राजस्थान – 23 नवंबर,तेलंगाना – 30 नवंबर मतगरणा गिनती सभी जगह 3 दिसंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं ।

छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान

पंडरिया,कवर्धा ,खैरागढ़,डोंगरगढ़ ,राजनांदगांव ,डोंगरगांव ,खुज्जी, मोहला मानपुर ,अंतागढ़ ,भानुप्रतापपुर ,कांकेर केशकाल ,कोंडागांव, नारायणपुर ,बस्तर, जगदलपुर,चित्रकोट दंतेवाड़ा, बीजापुर,कोंटा प्रथम चरण यानी 7 सितंबर मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लगते ही नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सफलपूर्वक मतदान के लिये पूरी तैयारी के साथ नगर में लगे पार्टियों के प्रचार सामग्री होडिंग्स पोस्टर को नगर पालिका द्वारा निकाल जा रहा है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!