

जिला नारायणपुर
पुलिस की मुस्तैदी और सटीक मुखबिरी से मिली सफलता
नारायणपुर– शहर में पिछले कुछ महीनों से अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार ने नारायणपुर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। खुफिया तंत्र की मुस्तैदी और मुखबिर की सूचना पर आखिरकार नारायणपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। सटीक सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर नारायणपुर के पुराने बदमाश और गांजा तस्कर राजकुमार डे को 5. 250 किलो गांजा कीमत 52500 रूपये और 600 रुपये नगद कुल 53100 रूपये के साथ न्यू बस स्टैंड शौचालय के पास से गिरफ्तार किया, साथ ही एक 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रघुनाथ पटेल को 720 ग्राम गांजा कीमत 7000 रुपये के साथ प्लाटपारा गढ़बेंगाल से गिरफ्तार किया। बता दें काफी लंबे समय से शहर के बखरूपारा में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी- छिपे ड्रग्स,गांजा,अफीम सहित कुछ नशीली दवाइयाँ बेचने की खबर आ रही थी, लेकिन तस्करों द्वारा इस अवैध धंधे को इस कदर अंजाम दिया जाता था, कि पुलिस को कानोकान खबर नहीं होती थी। नशे के इस अवैध कारोबार से तस्कर जहाँ मोटी रकम कमा रहे हैं,वहीं शहर के युवाओं के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज के छात्र भी इस सूखे नशे की जद में आ रहे हैं।पुलिस की इस कार्यवाही से नशा के धंधे पर कुछ हद तक लगाम तो कस गई है। पुलिस के इस कार्यवाही के बाद से शहर में सूखा नशा की सप्लाई करने वाले अन्य लोग पुलिस की डर से भूमिगत बताये जा रहे हैं।
सिर्फ नाम की कंडक्ट्री,काम गांजा तस्करी
पुलिस की गिरफ्त में आये गांजा तस्कर राजकुमार डे पेशे से बस कंडक्टर हैं। लेकिन इस बस कंडक्ट्री की आड़ में उनका मुख्य काम गांजा तस्करी का रहा। बस के अलग-अलग रूट पर जाने का फायदा उठाकर समय-समय पर अलग-अलग जगह पर गांजा की तस्करी करते रहे हैं। काफी लंबे समय से इस धंधे को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले राजकुमार डे बमुश्किल ही सही लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
ड्रग हब से होकर गुजरती है, एजुकेशन हब की राह
नारायणपुर जिले का एजुकेशन हब गरांजी में स्थित है। इस एजुकेशन हब में पहुंचने का रास्ता बखरूपारा से होकर जाता है। जहां इन दिनों नशे के नये-नये तरीके आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।जिसके चलते बखरूपारा इन दिनों शहर का सबसे बड़ा ड्रग हब बन गया है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो राजकुमार डे ही वो मुख्य तस्कर है,जो शहर के कुछ बेरोजगार युवाओं को पैसे का लालच देकर उनसे सूखा नशा बिकवाता था, साथ ही ड्रग हब के सभी सप्लायरों को नशीली दवाइयां,अफीम और गांजा देने का काम भी इसी का था।
शहर को नशामुक्त करने हर संभव प्रयास करेंगे- एसएचओ
सिटी कोतवाली नारायणपुर के एसएचओ सुरेश चंद्र यादव ने मिडिया से चर्चा में कहा कि शहर में सूखा नशा का सप्लाई करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। इस तरह ही हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। शहर को नशामुक्त करने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे।




