
जिला नारायणपुर
नारायणपुर अबूझमाड़ पीस मैराथन 2025 का होगा आयोजन बहुत जल्द,नारायणपुर जिले का सबसे ऐतिहासिक भव्य आयोजन होगा , जिला कलेक्टर में आयोजन हेतु आज प्रथम बैठक हुई संपन्न
मैराथन में नारायणपुर से बाशिंग या आगे तक 21 कि. मी. का दौड़ का होगा आयोजन, पहले 10 वे स्थान में आने वाले धावकों को मिलेगा लाखों का इनामी राशि,
तीन वर्ष बाद फिर से होगा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन, छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे देश विदेश से लगभग 80000 से अधिक धावक होंगे शामिल,अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन नगरनिकाय एवं पंचायत चुनाव पूर्ण होने के पश्चात फरवरी 2025 के अंत तक होने की संभावना बताई गई है।
कुछ दिनों में मैराथन में शामिल होने ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इस बार हाफ मैराथन की इनामी राशि भी बढ़ाने की एवं राष्ट्रीय स्तरीय एवं बस्तर संभाग स्तरीय प्रथम आने वाले धावकों को मिलेगा समान इनामी राशि, अन्य जिले एवं राज्यों से आने वाले धावकों के लिए मुफ्त रहने एवं खाने की व्यवस्था की जावेगी।
अबूझमाड़ मैराथन का भव्य आयोजन करने हेतु आगामी सप्ताह से जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात भव्य रूप से अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन किया जाना है।अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन 2025 की प्रथम बैठक कलेक्टर विपिन मांझी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं पुलिस विभाग के अधिकारी समस्त राजनीतिक पार्टी, जनप्रतिनिधि,पत्रकार गण,समाजसेवी संस्था उपस्थित हुए।
अबूझमाड़ पीस मैराथन संबंधित विस्तृत जानकारी एवं अपडेट के लिए बने रहे अगले अंक में माड़ संदेश के साथ।




