स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती का भंडाफोड़ — युवा कांग्रेस नारायणपुर ने कलेक्टर को सौंपा सबूतों सहित ज्ञापन


नारायणपुर, नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में कथित फर्जी भर्ती का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस नारायणपुर की टीम ने जिला प्रशासन को सबूतों सहित ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
युवा कांग्रेस नेता जय वट्टी ने बताया कि वर्ष 2008 में विज्ञप्ति क्रमांक 147 के तहत स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर, वॉर्ड बॉय, धोबी, आया, स्वीपर जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। लेकिन इस विज्ञप्ति में ‘भृत्य’ (चपरासी) का कोई उल्लेख नहीं था। इसके बावजूद 2008 में भृत्य पद पर विनोद कुमार तिवारी की नियुक्ति कर दी गई, जो पूरी तरह से नियमविरुद्ध थी।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2010 में शासन द्वारा किसी भी नई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई थी, फिर भी भास्कर प्रसाद तिवारी को सहायक ग्रेड-2 पद पर गारपा स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त किया गया। जय वट्टी के अनुसार, यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से फर्जी है और जिले के युवाओं के अधिकारों का हनन करती है।
कहा कि
“स्वास्थ्य विभाग में इस तरह की अनुशासनहीन भर्ती से नारायणपुर जिले के युवाओं के रोजगार के अधिकार छीन लिए गए हैं। आने वाले समय में हम इस मुद्दे को विधानसभा सत्र तक पहुंचाएंगे।”
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र और पारदर्शी जांच नहीं हुई, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि मामले की पारदर्शी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, युवा पार्षद जय वट्टी, बिट्टू नेताम, महेश कश्यप, राजकुमार नूरेटी, रमेश ध्रुव, किसलय देवांगन, रोहित कुंजाम, बीरू, बलदेव गावड़े, महेश पोयाम, लवण, तरुण देहारी, भीष्म दुग्गा, हिमांगत ध्रुव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




