जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई खदान में करीब 11:00 बजे नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट & फायरिंग कर हमला किया ।जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग किया गया।
नक्सलियों के हमला में CAF के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शाहिद हो गए।एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार कराया गया है घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा किया गया।
आस पास क्षेत्र में पुलिस बल & DRG & ITBP द्वारा सर्च की करवाई जारी है l
नक्सलियों द्वारा आमदई माइंस के विरोध में लागतार नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर क्षेत्र में वारदात एवं कई ऐसे घटना को अंजाम देते आ रहे हैं पर्चा बेनर के जरिये माइंस के काम बंद करने की चेतावनी मजदूरों कर्मचारियों को दिया गया है,इससे पहले आमदाईं माइंस में दो मजदूर आईईडी की चपेट में आकर जान गवाए,फिर एक बार आईईडी की चपेट में पुलिस का एक जवान शहीद हुआ एक जवान घायल अवस्था मे अस्पताल पहुचाया गया।