नारायणपुर जिला मुख्यालय में बनेगा घड़ी चौक

जिला नारायणपुर

नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा किया गया भूमि पूजन
नारायणपुर शहर में अब बड़े शहरों के भाती जिला मुख्यालय नगर पालिका के वॉर्ड 2 डी एन के स्थित तिहरे में घड़ी चौक बनेगा, जिसका आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मांझी , उपाध्यक्ष श्प्रमोद नैलवाल, युवापार्षद अमित भद्र, सीएमओ मोबिन अली सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी व वॉर्डवासी मौजूद रहे ।
पालिका परिषद के युवा पार्षद के अथक प्रयास से शहर में घड़ी चौक बनने जा रहा है, बड़े बड़े शहरों के भाती अब जिला मुख्यालय के चौक में भी घड़ी चौक का निर्माण किया जाएगा, युवा पार्षद अमित भद्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद दीपक बैज, और स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने जो जो कहा सो सो किया और करते जा रहे है, इन 4 सालो में नगर शहर वार्डो में अनेकों सौंदरीकरण कार्य , ओपन जिम, फिटनेस जीम , डामरीकरण कार्य, नाली पुलिया निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, बोर नल जल, सांस्कृतिक मंच, सहित अन्य कई कार्य किए और करते आ रहे है।
अब अन्य जिलों शहरो के तरह ही नगर में घड़ी चौक सौंदरीकरण कर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा।