नारायणपुर

भगवान भरोसे जी रहे हैं बेनूर क्षेत्र के रहवासी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक रहते हैं नदारत

जिला नारायणपुर

ब्लॉक रिपोर्टर- कानसाय नेताम

नारायणपुर,जिला मुख्यालय से महज़ 21 किलोमीटर दूर बेनूर विकास खण्ड के प्राथमिक  स्वास्थ केंद्र में पदस्थ चिकित्सक अपने मुख्यालय से हमेशा ही नदारत पाते जाते हैं, जिसके चलते क्षेत्र के मरीज ईलाज के अभाव में बाहर के चिकित्सकों से परामर्श लेने जाने को मजबुर हैं, परन्तु गरीबी वह अज्ञानता से जूझते वाले वनवासी भाई बहन तिल-तिल मरने को मजबुर हैं।

बेनूर स्वास्थ्य केन्द्र परिचारिका के भरोसे चल रहा है,विगत एक माह से डॉ. केशव साहू अपने मुख्यालय बेनूर से अनुपस्थित हैं.कभी ट्रेनिग तो कभी बैठक में जाने का बहाना बना कर अपने निजी कार्यों में लगे रहते हैं। मरीज जब सुबह इलाज कराने जाते हैं तो डॉक्टर के नहीं मिलने पर सिस्टर से ही ले कर आ जाते हैं।

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर मरीजों के बताये अनुसार गुरुवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक डॉक्टर का इंतजार करते थक गये तो मजबूरन सिस्टर द्वारा दी गई दवा ले कर घर चले आने को विवश हैं।

मरीज के परिजनों के बताए अनुसार मरीज दिव्यांसु सलाम उम्र 3 वर्ष पिता सुखदास ग्राम खरगांव निवासी जो की बच्चे को बुखार एवं झटका आने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर  लेकर गए, लेकिन डॉक्टर नही होने के कारण आनन फानन में अन्य अस्पताल ले जाकर बच्चे को भर्ती किया गया।

क्षेत्रीय जन अब अपने द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से आस लगाते बैठे हैं कि अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह इस चिकित्सक की कारगुज़ारियों के कब नीजात दिलाते हुए अच्छा चिकित्सक बेनूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कर उचित व अच्छी चिकित्सा व्यवस्था क्षेत्र के मरीजों को उपलब्ध कराते हैं।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!