मुख्यमंत्री चिटफंड प्रभावितों का पैसा शीघ्र वापस दिलायें – फूलसिंह कचलाम
नारायणपुर
नारायणपुर – भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला नारायणपुर ने नारायणपुर जिले में चिटफंड कंपनी साई प्रसाद एवं अन्य कंपनियों के द्वारा पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रुपए की ठगी गई राशि वापस दिलाने की मांग को लेकर साप्ताहिक बाजार बखरूपारा के बाजार पसरा में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर प्रदेश कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की कि चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार शीघ्र ही नारायणपुर जिले में चिटफंड कंपनियों से ठगे गए लोगों की गाढ़ी मेहनत की कमाई को वापस दिलाएं। धरना प्रदर्शन के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव चैतराम कोमरा एवं सहसचिव फूलसिंह कचलाम के नेतृत्व में चिटफंड कंपनियों से ठगे गए लोगों एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल रैली निकाली गई जो नारायणपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंच कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करता हुआ ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौंपा। भाकपा नेता फूलसिंह कचलाम ने कहा है कि नारायणपुर जिले में साई प्रसाद कंपनी एवं अन्य कंपनियों द्वारा ठगी गई राशि अभी तक वापस नहीं की गई है। भूपेश बघेल सरकार ने वादा करने के बाद भी आज तक जिले में किसी भी प्रभावित का एक भी पैसा वापस नहीं दिलाया है। अतः शीघ्र ही कांग्रेस सरकार नारायणपुर जिले के प्रभावितों को उनकी जमा की गई राशि वापस दिलाते हुए चुनाव घोषणापत्र में किए गए अपने वादे को पूरा करें।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नारायणपुर जिला सचिव कामरेड चैतराम कोमरा,सह सचिव फूलसिंह कचलाम , अर्जुन दुग्गा , चौधरी मंडाली गड़बेंगल , दिनेश मरकाम, अखिल भारतीय नव जवान सभा राज्य सह सचिव विश्मबेर मरकाम कोंडागांव , छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश मरकाम , संतु मंडावी पंच देवगांव , बाजनाथ पोटाई चांदगांव , निलेश मरकाम , संतरे बड़े देवगांव, कुमारी रजंती सलाम , सराडू मरकाम , विशाल सलाम , रवि कुमार सलाम ,पोडिया मंडावी, बुदराम कोर्राम , राजेश सलाम , आशाराम वादे , चैतराम कचलाम गोटाजमरी ,श्यामलाल सलाम , सगाराम वड्डे , बाजारू दुग्गा अध्यक्ष अखिल भारतीय नव जवान सभा नारायणपुर , गुहा राम पोटाई, दिनेश उसेंडी खटकागांव , रामदेर सलाम , रसिया पोटाई , बिरजू कुमेटी , फूलसिंह नेताम करलखा , श्यामलाल कोर्राम , बुधराम दुग्गा मेटाडोंगरी , नगरू कोर्राम रेमावंड , बदरू पोटाई , पवन यादव , बालू वांदे , जयराम , राजेंद्र करंगा, सन्नू सलाम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।