जिला नारायणपुर
अध्यक्ष राधेलाल नाग व पुलिस के सहयोग से भेजा गया वापस छात्रावास नारायणपुर
नारायणपुर/अंतागढ़ : मध्यरात्रि लगभग 9:30 बजे ठाकुरदाई मंदिर के पास 3 नाबालिक बच्चे संदिग्ध हालत में घूमते हुए पाए गये इसकी जानकारी नगरपंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग को मिलने पर उनके द्वारा तीनो बच्चों के बारें में जानकारी ली गई जिससे पता चला की तीनो बच्चे आदर्श माध्यमिक विद्यालय गरांजी नारायणपुर में पढ़ने वाले छात्र है जो वहीं के छात्रावास में रहते हैं कल दोपहर तीनों छात्र बिना किसी को बताए छात्रावास से भाग गये थे और भटकते हुए अंतागढ़ पहुंच गये थे।
इसकी जानकारी अध्यक्ष नाग ने तत्काल अंतागढ़ थाना प्रभारी को दिया, उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए गरांजी स्कूल के प्रचार्य व छात्रवास अधिक्षक को सपंर्क कर वस्तुस्थिति की जानकरी दी गई तत्पश्चात थाना प्रभारी चंद्रदेव राय के द्वारा हास्टल अधिक्षक ओंकार सिंह ठाकुर व शिक्षक अजय तिवारी को बुलाकर रात्री 11 बजे तीनों छात्रों को सकुशल सौंपा दिया गया।
अब सवाल यह उठता है कि नाबालिक बच्चे छात्रावास से किस कारण से भागे यदि कोई अप्रिय घटना घट जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? हॉस्टल अधीक्षक को इसकी जानकारी नही थी इस प्रकार से बच्चो का अंतागढ़ से मिलना अधीक्षक ओंकार ठाकुर द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।माड़संदेश की टीम ज़ब आदर्श विद्यालय गरांजी बच्चों से संपर्क करने जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी एवं पियून द्वारा बिना अनुमति के नही मिलने एवं हॉस्टल अधीक्षक द्वारा उन्हें किसी को भी आने नही देवें बताया गया, संबधित विभाग के उच्च अधिकारी से बच्चों एवं बुनियादी छात्रावास अधीक्षक गरांजी के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन खबर लिखते तक इसकी जानकारी देने से बचते हुए कोई भी प्रतिक्रिया नही दिया गया है। ऐसे में बच्चों का इतने सुरक्षा के बाद भाग कर अन्तागढ़ में मिलना बहुत से सवालों को खड़ा कर है।