नारायणपुरराजनीति

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा रैली के तर्ज में सौपा ज्ञापन

जिला नारायणपुर

नारायणपुर जिले में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा रैली माध्यम से ज्ञापन, बीजेपी चुनावी घोषणा पूरा करने की मांग को लेकर , मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए चुनावी घोषणा पत्र वादा पर तत्काल किए जाने के लिए हजारों संख्या में भाकपा कार्य कर्ता के साथ रैली निकाली जिसमे लोक लुभावने वादे किए थे , जिन वादे चलते छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को परदेश की कमान शौपी है , लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए वादे 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान नहीं कर रही है। और न ही सन 2016 और 2017 का बोनस दे रही है । ऐसे ही पार्टी द्वारा किए गए वादों पर भी अमल किया जाना की स्थिति नजर आता है , जिससे भविष्य में भी राज्य की जनता को कोई लाभ प्राप्त होगा ऐसा नहीं लगता है।
चित फंड कंपनी की छल का शिकार हुए आदिवासी सहित अन्य सभी जाति वर्ग के पीड़ित जनों को उनकी रकम वापस दिलाने के वादों को वास्तविकता में अमल जाय।
छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आदिवासी बाहुबली बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले और बोलो कि ग्रुप से पिछले हुए जिले नारायणपुर के ओरछा सहित के ग्राम गोमघल में दिनांक 2 फरवरी 2024 को दिन शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग 2:30 बजे पुलिस के जवानों द्वारा किए गए फायरिंग चपेट में आए और गोली लगने की कुल चार आदिवासी ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई है इस गंभीर मामले को माननीय मुख्यमंत्री महोदय गंभीरता पूर्वक संज्ञान में ले और निर्दोष आदिवासी ग्रामीण पर बेवजह फायरिंग करके ग्रामीणों को घायल कर मौत के मुंह के धकेलना वाले मामले के जिम्मेदार पुलिस जवानों के खिलाफ विधिक फिर दर्ज कराकर समय सीमा निर्धारित करके सभी दोषियों को पर कानूनी कार्यवाही कारण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद नारायणपुर छत्तीसगढ़ शासन से मांग करती है कि सत्ता में आने वाले आम जनता से किए गए घोषणा पत्र पर भारतीय जनता पार्टी अक्षर अमल के साथ करें साथ ही इस ज्ञापन के जरिए जनहित की किया जा रहे अन्य मांगों को भी समय सीमा पर पूरा करें अन्यथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद नारायणपुर के सदस्य घर पीड़ित जनों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जीवन दैनिक शासन प्रशासन की होगी।
इस रैली के इस रैली के माध्यम से नारायणपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव फूल सिंह कचलम्म ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ वादा के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है न ही न ही वादा पूरा कर रही है , इसके लिए जागरूक होना चाहिए। इस रैली में अखिल भारतीय आदिवासी के अध्यक्ष कॉमरेड अर्जुन दुग्गा , और अखिल भारतीय नव जवान सभा अध्यक्ष नारायणपुर कॉमरेड निलेश दुग्गा, उज्यारसिन, कॉमरेड , भूद्रम , असादु , सेंटर, संतु राम मंडावी , दुकारू गोटा , लालचंद कोर्राम , कावे वादे, कॉमरेड राजनतीन सलाम , बैजनाथ सलाम , बजनाथ पोटई, रूपजी सलाम , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सचिव कॉमरेड संथलाल पिटाई, उपस्तित थे।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!