विधानसभा निर्वाचन 2023
विधानसभा 84 नारायणपुर सात प्रत्याशी ने जमा किया नामनिर्देशन पत्र
नारायणपुर, 19 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु रिटर्निंग आफिसर नारायणपुर जितेन्द्र कुमार कुर्रे द्वारा जानकारी दी गई है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर (अ.ज.जा.) से निर्वाचन हेतु आज 19 अक्टूबर की स्थिति में सात अभ्यर्थियों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किये हैं, जिसमें कम्यूनिश्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार फुलसिंह कचलाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंदन कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केदारनाथ कश्यप, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामलाल दुग्गा, हमरराज पार्टी के उम्मीदवार रामलाल उसेण्डी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के उम्मीदवार रामूराम उसेण्डी, आम आदमी पर्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार नाग द्वारा नामनिर्देशन पत्र जमा किया गया है।