नारायणपुरराजनीति

वनमंत्री केदार कश्यप  बयान के बाद पलटवार जवाब नाकामी छुपा रही मौजूदा सरकार; आप पार्टी

Oplus_131072

जिला नारायणपुर 

वनमंत्री केदार कश्यप आज नारायणपुर प्रवास के दौरान आदर्श आवासीय विद्यायल बालक/बालिका छात्रावास शॉवचालय गृह में बच्चों के बेडरूम और बालिका स्नान गृह के ऊपर सीसी कैमरा वाले मामले में कहाँ की दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी व प्रशासन के बिना अनुमति के विडिओ ग्राफी कर प्रस्तुतिकरण किया है चाहे वह कोई भी हो उस पर भी कार्यवाही दर्ज किया जाएगा।  वहीं अनुमति के बिना प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। 

वनमंत्री जी बीजेपी सरकार मे एक केन्द्रीय विद्यालय संभल नहीं रहा है पूरे छत्तीसगढ़ में पीएम श्री माडल स्कूल बनाने का दावा करते हो, मंत्री  जी सालों से स्कूल नहीं बना नाकामी किसकी है बीजेपी या कांग्रेस की आप ही बताइये –नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

वनमंत्री जी अपने चहेतों को बचाने बोखलाहट मे एफआईआर दर्ज कराने का डर दिखाकर अपनी सरकार की व अपने चहेतो की ग़लती छूपाने का काम कर रहे हैं –सुरजीत ठाकुर जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर

मेहरसिंह वट्टी प्रदेश अध्यक्ष एसटी विंग छत्तीसगढ़-मंत्री जी सबसे पहले बालिकाओं के स्नान गृह क्षेत्र में केमरा लगाने वाले प्राचार्य के ऊपर एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तार करें उसके बाद आम आदमी पार्टी के लोगों को डराना आम आदमी पार्टी विश्वस्तरी स्कूल का माडल पुरे विश्व में पेश कर चुकी है बीजेपी छत्तीसगढ़ में इतना खराब माडल पेश कर आदिवासियों की सरकार होने का फर्जी दावा ना करें।

परमित दुग्गा ब्लाक अध्यक्ष  आम आदमी पार्टी नारायणपुर-वनमंत्री केदार कश्यप सच सामने आने के बाद बौखला गये है सच बाहर आया तो सरकार की नाक कटती देख व अपने विधानसभा क्षेत्र की बुरी दूर्दशा का जिम्मेदारी से बचने का नया तरीका एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर अपनी नाकामी छूपाने का काम ना करें मंत्री जी एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर आम आदमी पार्टी के लोगों को डराने की कोशिश ना करें आम आदमी पार्टी के लोग ऐसे धमकी से डरती नहीं है।

बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल मे स्कूलों का हाल बेहाल है बच्चे शौचालय में रहकर पढ़ने मजबूर हैं इसका जीता जागता उदाहरण एकलव्य आदर्श बालक आवासीय विद्यालय ओरछा छोटेडोंगर का मामला है पांच वर्षों में अभी तक एक केन्द्रीय आवासीय विद्यालय नहीं बना पाये इसका जिम्मेदार ना विपक्ष में रहकर निभा पाये ना सत्ता में रहकर निभा पा रहे हैं।

हर वर्ष बच्चों को मिलने वाली चादर कंबल से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं का बंदरबांट होता रहा वर्तमान विधायक व वनमंत्री केदार विपक्ष में रहे तब भी नदारत थे ओर भी  आज सत्ता में रहने के बाद भी नदारद ही है जो एक बार आश्रम छात्रावास पोटाकेबीनो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण ना कर पाये अगर निरीक्षण कर भी लिए तो केवल केवल दिखावे के लिये करते आ रहे हैं आज आम आदमी पार्टी सच बाहर लाई तो मंत्री जी बोखलाहट मे एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे रहे नियम बता रहे हैं।

तीन दिन के अंदर प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी बस्तर संभाग बंद कराने का आह्वान करेगी उग्र आन्दोलन करें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!