क्राइमनारायणपुर

विक्रम बैस की हत्या के घटना में शामिल आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही 24 घंटे के अंदर हत्यारे पकड़ाये

24 घंटे के अन्दर अंधे कत्ल का खुलासा। 

जिला नारायणपुर

13.05.2024 को आरोपियों द्वारा नारायणपुर निवासी विक्रम बैस की पूर्व रंजिश पर की गई थी निर्मम हत्या।

 हत्या की घटना में संलिप्त 06 आरोपियों पर की गई कार्यवाही 

घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गंडासा, दोपहिया वाहन, आरोपियों के मोबाईल आदि को किया गया जप्त।

नारायणपुर ,दुर्ग ,रायपुर एवं बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

नाम आरोपी -1- विश्वजीत नाग पिता हाराधन नाग जाति कायस्थ (बंगाली) उम्र 48 वर्ष साकिन 66 नं. बेलघड़िया थाना बेलघड़िया जिला कलकत्ता (पं.ब.) हाल मुकाम बंगलापारा, मनीष राठौर का गोदाम, नारायणपुर 2- संदीप यादव उर्फ संजू पिता अरूण यादव उम्र 24 वर्ष साकिन सुभाष चैक देहान (गौठान के पास) बोरसी थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.), 3- राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी पिता हीरा लाल यति जाति गोसाई (ब्राम्हण) उम्र 41 वर्ष सा. पिपरा थाना मीरगंज जिला गोपालगंज (बिहार) हाल मुकाम- रूट नं. 11 ब्लाॅक नं. 09 रूम नं. 11, सेक्टर 09 हाॅस्पिटल सेक्टर, थाना कोतवाली, सेक्टर – 06 जिला दुर्ग (छ.ग.) 4- आर. सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम पिता स्व. आर. सी. रत्नम जाति इसाई (तेलगु) उम्र 39 वर्ष साकिन सड़क नं. 09 ब्लाॅक नं. 01 रूम नं. 06 हास्पिटल सेक्टर 09 थाना कोतवाली सेक्टर 06 जिला दुर्ग (छ.ग.) 5- जसप्रीत सिंह उर्फ पोतू पिता स्व. सरदारा सिंह जाति सिक्ख उम्र 20 वर्ष साकिन खालसा बिला, बंगलापारा नारायणपुर थाना व जिला नारायणपुर 6- विवेक अधिकारी उर्फ सिदाम पिता हरविलास उम्र 28 वर्ष जाति नमोशूद्र साकिन बखरूपारा नारायणपुर।

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.2024 की रात्रि को अज्ञात आरोपियों के द्वारा विक्रम बैस निवासी बखरूपारा नारायणपुर की धारदार हथियार व गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। प्रार्थी प्रमोद नेलवाल की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में मर्ग एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा, उप निरीक्षक श्री धीरेन्द्र तिवारी, सउनि रूमन्त देवांगन प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया।

मामले में बारीकी से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज व सायबर एनालिसिस के आधार पर मनीष राठौर निवासी नारायणपुर का नाम सामने आया। मनीष राठौर, जसप्रीत सिंह सिद्द्धू, विश्वजीत नाग, विप्लव एवं विवेक अधिकारी के द्वारा लगभग डेढ़ महीने पहले हत्या की साजिश रची गई थी। इस हेतु भिलाई के इंडियन काॅफी हाॅउस पिस्टल खरीदने एवं हत्या की प्लानिंग हेतु मनीष राठौर, विश्वजीत नाग, राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी, संदीप यादव उर्फ संजू और सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम के साथ मीटिंग किया गया। हत्या में उपयोग हुआ पिस्टल जिला सिवान बिहार से लाया गया था। घटना को अंजाम देने के पहले दो दिनों तक आरोपियों के द्वारा मृतक की रेकी की गई थी। घटना के दिन मृतक विक्रम बैस को अकेला पाकर आरोपी संजू यादव और विश्वजीत नाग ने मिलकर गंडासा से वार कर और पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना मे प्रयुक्त पिस्टल को मनीष राठौर के गोदाम में छुपा दिया गया था।

थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 302, 34 भादवि का अपराघ दर्ज किया गया। प्रकरण में दुर्ग,रायपुर एवं बिलासपुर की एसीसीयू टीम तथा सायबर टीम की सहायता से आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित किया गया इसी आधार पर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

पूछताछ के दौरान जिले में पत्रकारों को धमकी देने के मामले का भी खुलासा हुआ जिसमें मनीष राठौर द्वारा धमकी भरे पत्र का लिखा जाना व विश्वजीत नाग द्वारा इसे पोस्ट किया जाना पता लगा। जिले में किशोर आर्या परिवहन संघ अध्यक्ष को धमकी भरा पत्र व नक्सलियों के नाम पर धमकी भरे बैनर व पत्र भेजकर लोगों को आतंकित करने का काम भी इसी गैंग द्वारा किया जा रहा था।

उपरोक्त प्रकरण में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में प्रमुख रूप से जिला दुर्ग,रायपुर एवं बिलासपुर एसीसीयू टीम तथा जिला नारायणपुर से निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा, उप निरीक्षक श्री धीरेन्द्र तिवारी, सउनि श्री रूमन्त देवांगन प्रभारी सायबर सेल एवं साइबर सेल नारायणपुर के महत्वपूर्ण योगदान रहा

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!