नारायणपुर मुस्लिम समाज ने मनाया ईदमिलादुन्नबी का जश्न
नारायणपुर
भाईचारे के साथ शहर में मनाया गया धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी का जश्न
जिला नारायणपुर आज ईदमिलादुन्नबी पैगम्बर मोहम्मद (स.व.अ.स.) जन्मउत्सव के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा शहर में पाँच दिन पूर्व से ही मस्जिद एवं नगर में सजावट करते हुए सब अपने अपने मोहल्ले को सजाया,दो दिवसीय रात्रि मदरसे में तालीम ले रहे 45 बच्चों द्वारा नात शरीफ तकरीर सवाल जवाब का कार्यक्रम की शानदार अंदाज़ में प्रस्तुति दिया अंत मे अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से बच्चों को मोमेंटो दिया गया दूसरे दिन मदरसे के 19 बच्चे खत्मे कलाम में किया उन्हें डॉ एस वली आज़ाद द्वारा इस्लाम की बुनियाद किताब एवं फख्र मिल्लत अवार्ड से नवाजा गया साथ ही शेख तौकीर साहब के जानिब से बच्चों को कलाम पाक भेंट किया गया सैय्यद अख्तर अली की ओर से साफा एहराम देकर बच्चो का हौसला अफजाई किया गया,मौलाना मुबारक खान अजहरी द्वारा मंच संचालन कर कसीदों से समा बांधा।
शहर वासियों ने किया जुलेशे मदीना का इस्तक़बाल
ईदमिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर मस्जिद से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया गया,मुस्लिम समाज के बच्चों व युवाओ में उत्साह दिखा पैगम्बर साहब की याद में नारे नात पाक पढ़ते हुए सभी मोहल्ले से गुजरते हुए जुलुस का इस्तकबाल करने के लिए अपने अपने मौहल्ले में स्टाल लगाकर मिठाई खीर पूरी वितरण किया गया वही राम नवमी आयोजन समिति एवं सतलाल ऑप्टिल सुनिल कथूरिया व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से भाईचारा का संदेश देते हुए स्टाल लगाकर आइसक्रीम शीतल पेय फल वितरण कर आपस में गले मिलकर ईदमिलादुन्नबी की बधाई दि गयी, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ शेख तौकीर रज़ा द्वारा मस्जिद में मुस्लिम अवाम के साथ परचम कुसाई कर इमाम साहब मो.अकरम ने फ़ातिहा पढ़कर कर देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगा।
नवजवान युवाओं ने बढ़ चढ़कर शहर के जयस्तंभ चौक में नगरवासियों को नाश्ता तकसीम किया गया,ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर जिला प्रति वर्ष की भांति सन 2016 लगातार 8 वर्षों से नबी पाक के योमे पैदाइश के मुबारक मौके मे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया बीमार मरीजों के हक में जल्द स्वस्थ लाभ होने की दुआ किया गया। आज मुस्लिम समाज ने सौहाद्र व शांति का पैगाम देते भाईचारे के साथ ईदमिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के खुशनुमा दिवस में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद फिरोज द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग नगरपालिका को धन्यवाद ज्ञापित किया।