ब्रेकिंग/नारायणपुर
जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत भटबेड़ा के जंगलों में आज दिनांक 21-08-2023 सुबह लगभग 09.00 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेढ़
माओवादियों की प्लाटून नंबर 16 इनचार्ज मलेश,कमांडर विमला,इंद्रावती एरिया कमिटी का ओरछा LOS कमाण्डर दीपक एवं ओरछा LGS कमांडर रामलाल एसीएम एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही
मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया l एक .315 Bore Rifle तथा एक 12 Bore Rifle हथियार समेत शव भी बरामद l
मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं।
मौके पर सर्चिंग DRG/Bastar Fighter की कार्यवाही जारी है l