वायरल ख़बरें

नारायणपुर नगर के मुख्य खेल मैदान बचाने एक जुट हुए नगरवासी

जिला नारायणपुर

जिला मुख्यालय नारायणपुर के हृदय स्थल हाई स्कूल खेल मैदान में हेलीपेड बनाने के विरोध में उतरे जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि लगातार सोसिल मीडिया में खेल मैदान में हेलीपेड बनाने के विरोध में ट्रेंड भी चल रहा है लोग अपने अपने विचार साझा कर रहे हैं हाई स्कूल खेल मैदान में बड़े बड़े राजनीतिक सांस्कृतिक राज्य स्तरी खेलकूद मार्च फ़ास्ट गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस, प्रशासनिक कार्यक्रम जैसे बड़े बड़े आयोजन होते आ रहे हैं, नगरवासी एवं खिलाड़ी मैदान में वाकिंग रनिंग योग खेलकूद आदि करते आ रहे हैं वर्तमान में मलखम्भ अकादमी, भी वहां स्थित है, जिससे नगर वासी सोसिल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

नारायणपुर जिले में आपातकालीन स्थिति में कोई अप्रिय घटना के दौरान या राज्य मंत्री के आगमन में अस्थाई रूप से हाई स्कूल मैदान में हेलीपेड बनाकर हेलीकाफ्टर उतरता रहा है, आज हाई स्कूल मैदान को स्थाई रूप से हेलीपेड बनाया जा रहा है,जिसके विरोध में नगरवासी जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नगर के सबसे पुराने खेल मैदान में इतने बड़े आकार में हेलीपेड निर्माण करना गलत है खेलने वाले युवाओं को इससे तकलीफों का सामना करना पड़ेगा छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इस मैदान में सुबह शाम वॉक रनिंग खेल कूद करते है हमारी मांग है मैदान में हेलीपेड निर्माण पर तत्काल रोक लगा कर इसका स्थान बदलना चाहिए।

इस विषय में विचार विमर्श के दौरान शिव कुमार पांडेय, बृजमोहन देवांगन,विजय सलाम,जैकी कश्यप,रतन दुबे,गुड्डू राव, अख्तर अली,पंकज जैन नरेंद्र मेश्राम,जयप्रकाश शर्मा,वली आज़ाद, गजेंद्र साहू, शिव लाम्बा,सुरजीत ठाकुर,एवं कांग्रेस एवं भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सहित नगर के गणमान्य नागरिक,समाजसेवक खिलाड़ी खेल मैदान में हेलीपेड बनाने के विरोध में उपस्थित हुए।
सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर तत्काल रोक लगाने की मांग की जाने की बात कही गयी।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!