
जिला – नारायणपुर

लोकभवन रायपुर में दो ब्रेल पुस्तकों एवं 3000+ऑडियो बुक्स का भव्य विमोचन छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका जी ने किया।
खुली पाठशाला आवाजों की दिव्यांग महिलाओं की सफलता की कहानी एवं छत्तीसगढ़ के वीर ब्रेल पुस्तक में एक सराहनीय कदम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित के शारदा मैडम ने डेढ़ वर्ष पूर्व दृष्टिबाधित व्यक्तियों के एक समूह से जुड़ने के दौरान उन्हें यह ज्ञात हुआ की मुख्य रूप से उन्हें ऑडियो फॉर्मेट के माध्यम से अध्ययन करने की शुरूआत हुई। जिसमें श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे प्रधान अध्यापक ने इस अभियान में भारत के लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल, बस्तर की सांस्कृतिक को हिंदी ,हल्बी, छत्तीसगढ़ी में अपने स्वर आडियो श्रृंखला में प्रस्तुत की है।
डेढ़ वर्ष पूर्व शुरुआत दिव्यांग महिलाओं की सफलता की कहानी एवं छत्तीसगढ़ के वीर ब्रेल पुस्तकों का साथ ही दिव्यांगजनों के शैक्षणिक सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल में सभी स्तर की विषय वस्तु और सामान्य जानकारी को ऑडियो के माध्यम से दृष्टि बाधित बच्चों तक पहुंचने का यह कार्य जिसमें राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों का समूह विभिन्न जिलों से मिलकर तैयार किया है। राजभवन में राज्यपाल महोदय ने तारीफ करते कहा कि,यह संवेदनशील एवं अनोखा पहल जिसमें शिक्षा केवल देखने वालों के लिए नहीं बल्कि हर उस मन के लिए है जो उसे सीखना चाहता है। देश के सभी दृष्टि बाधित बच्चों तक यह आडियो बुक्स जो अन्य भाषाओं में भी पहुंचना चाहिए। के शारदा ने दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल पुस्तक प्रीति शांडिल्य के साथ तैयार किया है।




