
जिला नारायणपुर
नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर के डुंगा गांव में फूड पॉइजनिंग की बड़ी घटना

अबूझमाड़ में मृत्यु भोज बना मातम — दूषित भोजन से पांच ग्रामीणों की मौत, 20 से अधिक बीमार
जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के डुंगा गांव (घोटापारा), जो बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित है, में आयोजित एक मृत्यु भोज मातम में बदल गया। बताया जा रहा है कि भोज के दौरान परोसे गए दूषित भोजन (Food Poisoning) के कारण पांच ग्रामीणों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग उल्टी-दस्त की शिकायत से बीमार हैं। इनमें एक महिला की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर और बीजापुर जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। दोनों जिलों की संयुक्त स्वास्थ्य टीम गांव पहुंचकर इलाज और जांच में जुट गई है। प्रभावित ग्रामीणों के उपचार के लिए गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया है, जबकि गंभीर मरीजों को भैरमगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग के लक्षण पाए गए हैं। मृतकों और बीमार ग्रामीणों के खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इस तरह के आयोजनों में भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुःखद घटनाओं से बचा जा सके।




