

जिला नारायणपुर
अबूझमाड़ साइकिल टूनामेंट नारायणपुर में दिनांक 23 फरवरी को खेल परिसर से हो कर नवोदय विद्यालय में समापन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आये माननीय श्री मो• मोहसिन खान रिजर्व इस्पेक्टर जिला नारायणपुर एवं अतिथि के रूप में थे नवोदय विद्यालय के प्रचार्य, विस्वदीप्ति स्कुल के प्रचार्य अनुपम शुक्ला, हर्ष,रहमान ,सलाम, जगजीवन, वालैटियर रहे ।ताइक्वांडो टीम आयोजक विश्वदीप्ति स्कुल से खेल शिक्षक बलराम पूरी ने बताया की सायकिल टूर्नामेंट पिछले साल की भांति इस साल में रखा गया ताकि बच्चे खेल के प्रति जागरूक हो और खेल से जुड़े रह कर अपने जीवन को बेहतर बनाये इस टूनामेंट में क्लास एल के जी से नवमी कक्षा तक के कुल 101 बच्चो ने भाग लिये,अतिथि के रूप में आर.आई. मो• मोहसिन खान के हाथो से बच्चो को मैडल और प्रमाण पत्र दे कर बच्चो की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो को आशीर्वाद दिया।