Uncategorized

बस्तर आईजी ने पत्रकार मुकेश हत्याकांड को लेकर किये अहम खुलासे

oplus_34

बड़ी खबर

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या को लेकर बस्तर आईजी पी सुंदरराज की प्रेस वार्ता चालू

शुरुवाती पुलिस विवेचना के अनुसार अब तक हत्याकांड में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार सहित अन्य लोग शामिल

एक जनवरी को सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश ने काल करके पत्रकार को बुलाया इस दौरान सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके शामिल थे दोनों पहले मुकेश चंद्रकार के सिर पर वार किया उसके बाद चाकू से वार कर हत्या की

हत्या के बाद दोनों ने सेफ्टिंक टैंक में डाला शव

दोनों ने हत्या की सूचना ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को फोन पर दी

इसके बाद दूसरे दिन हत्या करने वाला रितेश बीजापुर से रायपुर होते हुए दिल्ली पंहुचा

रितेश को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया

हत्या में शामिल महेंद्र एंव दिनेश को बीजापुर में गिरफ्तार किया गया

मामले में सुरेश चंद्रकार मास्टरमाइंड एंव मुख्य आरोपी , जो अब तक फरार है उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है जल्द होगी गिरफ्तारी

साक्ष्य छुपाने के लिए सेफ्टिंक टैंक में कांक्रीट काम करने वाले आरोपी सुरेश चंद्रकार के भाई दिनेश द्वारा की गया था जिसे गिरफ्तार किया गया है

मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है फॉरेंसिक टिम भी जांच में लगी है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!