कुछ ही मिनटों की बरसात ने सालों से जमें प्रभारी नगर पालिका अधिकारी की कारगुजारियां कर दी उजागर
कोंडागाँव से बब्बी शर्मा की खास खबर
केशकाल,आज सुबह सवेरे लगभग 40मिनट मूसलाधार हुई बरसात ने प्रभारी नगर पालिका अधिकारी नमेश कावडे की पिछले कई सालों से एक ही जगह पर जम कर बैठे हुए की कारगुजारियां की पोल खोल कर रख दी।
नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ नमेश कावड़े जो की लगातार 16वर्षो से नगर पंचायत केशकाल में सारे नियम कायदों को ताक में रखकर जमे हुए हैं।उनकी केशकाल नगर पंचायत में बाबू के पद पर पदस्थापना हुई थी, तब से लेकर आज प्रभारी सीएमओ तक लगातार पिछले 12वर्षो की नौकरी एक ही स्थान पर जमे रहने का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है।उनके द्वारा नगर की सफाई के दावे तो बहुतों बार किए जाते रहे हैं परन्तु वास्तविकता बातों से कोसों दूर है।सफाई के नाम पर हर माह लाखों रुपए का भुगतान तो किया जाता है लेकिन सफाई व्यवस्था धरातल में शून्य है।केशकाल के विश्रामपुरी चौक पर जरा सी बरसात होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 तालाब में बदल जाता है जिस पर आने-जाने वाले वाहन नाव की भांति पानी पर तैरते नजर आते हैं यह स्थिति नालियों के जाम होने के कारण बनती है, कमोबेश ऐसा ही हाल बम्ही तालाब के पास नेशनल हाइवे में दिखता है, बाहर से आने वाली गाड़ियों को 2फीट पानी से निकलना पड़ता है।स्कूल की बच्चियां भी पानी में परेशान होती दिखती है।लेकिन अब तक सीएमओ की कुम्भकरणी नींद नहीं खुल रही है उस पर प्रशासन की उदासीनता स्थिति को और अधिक विस्फोटक बनाती जा रही है।