कोंडागाँवराजनीति

भुपेश सरकार ने पिछले पांच सालों में दिल्ली दरबार का खजाना भरने का काम किया है -अमित शाह

कोण्डागांव-बब्बी शर्मा

कोण्डागांव, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विराट जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि आप सबका जोश और बडी संख्या में उपस्थिति देखकर मुझे पुर्ण विश्वास है कि इस बार छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनेगी,पहली
श्रीराम चन्द्र जी की अयोध्या वापसी के त्योहार वाली, दूसरी जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनेगी और तीसरी बार जब अयोध्या में जनवरी माह में प्रभु श्री राम का मंदिर बन कर तैयार होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी।
कोण्डागांव जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय उपाध्याक्षा सुश्री लता उसेंडी सहित केशकाल प्रत्याशी पुर्व आई.ए.एस. नीलकंठ टेकाम के नामांकन दाखिले के लिए कोण्डागांव पहुंचे अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेसियों के शासनकाल में पुराने मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ बीमार राज्य बनकर रह गया था.पिछले 15 साल के अपने कार्यकाल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र का, हरसंभव विकास करने का काम भाजपा सरकार ने किया। छत्तिसगढी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने का काम भाजपा सरकार ने किया, पीडीएस की सबसे अच्छी व्यवस्था देशभर में कहीं लागू हुई तो वह छत्तीसगढ़ में हुई और डॉ. रमन सिंह को चावल वाला बाबा कहकर पुकारा गया। ट्राइबल, ओबीसी और दलित को अपने अधिकार देने का काम किया और छत्तीसगढ़ को हमने विकसित राज्य बनाने के लिए ढेर सारे कदम उठाए।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि भूपेश बघेल ने 5 साल में क्या किया, इसका जरा हिसाब-किताब जनता के सामने आना चाहिए। अमित शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने भर का चुनाव नहीं है, आने वाला चुनाव विधायक चुनने का चुनाव नहीं है, आने वाला चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाले छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। हर छत्तीसगढ़िया को अपना वोट प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने के लिए देना है।
पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने दिल्ली दरबार का एटीएम बन कर छत्तीसगढ़ का खजाना लुट कर दिल्ली दरबार का
खजाना भरने की अलावा कुछ नहीं किया।
अमित शाह ने भूपेश सरकार से सवाल किया कि छत्तीसगढ़ के दलित युवा का पैसा दिल्ली दरबार की कांग्रेसी तिजोरी में कैसे चला गया, पटवारी से मुख्यमंत्री तक का पूरी एक भ्रष्टाचार की कड़ियां बना कर रख दी है जो दिल्ली तक जुड़ी हुई हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जो ढेर सारे जो वादे किए, वह अब तक पूरे नहीं किए। महिलाओं को महतारी सम्मान योजना देनी थी, जो नहीं दी गयी, मुफ्त गैस सिलेंडर का क्या हुआ? राज्य में गंगा जल की सौगंध खा कर पूर्ण शराबबंदी लागू करने को कहा था पर क्या किया? भूपेश सरकार के शासन में ना दलित खुशहाल है, ना आदिवासी खुशहाल है, ओबीसी भी खुशहाल नहीं है। माता बहनों की तो बात ही मत करिए, युवा और किसान भी परेशान हैं।
शाह ने विश्वास दिलाया कि एक बार कमल फूल सरकार बना दो, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनसे पाई पाई उनसे वसूलेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। अभी-अभी विधानसभाओं और लोकसभा में 33 प्रतिशत माता-बहनों को आरक्षण देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। चंद्रयान भेजा, जी-20 सम्मेलन किया। इसी तरह छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों को मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा मिला है। वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मोदी सरकार ने दी है। 2004 से 14 तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी। क्या दिया उस सरकार ने छत्तीसगढ़ को? 2004 से 14 तक केवल 77 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को 10 साल के अंदर दिए, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ से भी अधिक राशि छत्तीसगढ़ को दी।

मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी गई सौगातें

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि दी, 24 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया, 2 करोड़ गरीब छत्तीसगढ़वासियों को 5 लाख तक का पूरा स्वास्थ्य का खर्चा मोदी सरकार ने उठाया। 38 लाख घरों में शौचालय का निर्माण किया। उज्ज्वला गैस सिलेंडर दिया और 11 लाख लोगों को घर भी देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है।
अमित शाह के संबोधन के बाद ढोल नगाड़े और बाजे गाजे के साथ दोनों प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच रैली की शक्ल में नगरवासियों से आशीर्वाद लिया इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा,संतोष पांडेय, निरंजन सिन्हा, सेवकराम नेताम, मनोज जैन, प्रवीर बदेशा, गोपाल दीक्षित, आकाश मेहता, तरुण साना, किरण उसेंडी, संजय पांडेय, बालकुवर प्रधान, अँजोरी नेताम, ओमप्रकाश टावरी, संगीता नेताम, जितेंद्र सुराना, प्रशांत पात्र,जसकेतु उसेंडी, बंटी नाग, प्रतोष त्रिपाठी, रौनक दीवान, सुरेंद्र सोनपिपरे, दयाराम पटेल, बिट्टू पाणिग्रही, संजीव पोयाम, गामा जयसवाल, अविरल अरोरा सहित बड़ी संख्या में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!