नारायणपुरराजनीतिशिक्षा

विधायक एवं मंत्री केदार कश्यप के आशीर्वाद से महात्मा गांधी को गाली और गोडसे जिंदाबाद बोलने वाले शिक्षक को जेल भेजने के बजाय , शासन के नियमों को ताक में रखते हुए पदोन्नति का तोहफा दिया -आम आदमी पार्टी

जिला नारायणपुर

साय सरकार शिक्षा से वंचित कराने का खेल बंद करें बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें सरकार को सही जानकारी देने में जिला प्रशासन नाकाम

वनमंत्री केदार कश्यप ने नाथूराम गोडसे का नारा लगाने वाले अपने चहेते शिक्षक को एबीईओ के पद का दिया ईनाम ड्यूटी का अता-पता नहीं ऐसा है शिक्षा विभाग नारायणपुर का काम -नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

Oplus_131072

जिला प्रशासन नारायणपुर के शिक्षा के खोखले दावो से वनमंत्री केदार कश्यप खुश हैं क्षेत्र की जनता व बच्चे खुश नहीं हैं-सुरजीत सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर
आज आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि नारायणपुर जिले में शिक्षा विभाग का दुरूपयोग यहां के स्थानीय विधायक व वनमंत्री केदार कश्यप अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिये कर रहे हैं शिक्षा विभाग में आये दिन मंत्री जी के चहेते सप्लायरों की ठेकेदारो की व आश्रम छात्रावास पोटाकेबीनो एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालयो में अधिक्षक अधिक्षिका नियुक्त से लेकर बड़े ओहदे के पदों में बिठालने की बात हो जिला प्रशासन नारायणपुर मंत्री जी के इशारे से सारे काम सिर झुकाकर करती है ताकी मंत्री जी खुश रहे ओर हमारे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों का शोषण करने वाले खुश रहे मोटी कमाई का जरिया बने
एक मामला आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष ने आज जनता के बीच लाया है वो है शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुरूषमेटा का जहां एक शिक्षक उत्तम कुमार भौमिक एल बी शिक्षक के पद पर नियुक्त थे जिन्हें सरकार बदलते ही इनाम के रूप में एबीईओ के पद से नारायणपुर विकासखंड शिक्षा विभाग में नियुक्ति दे दी गई ओर बकायदा दोनों जगह पर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया गया लेकिन श्रीमान जी आज तक तुरूषमेटा में कदम रखे बीना वेतन ले रहे हैं ओर इसपर किसी को एतराज भी नहीं है।

साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहां की शिक्षक एलबी से एबीईओ बनने के बाद मुख्यालय मे बैठने के बाद मंत्री जी के चहेते के मूल स्कूल तुरूषमेटा से लगे दो गांव तोयमेटा व कावानार के स्कूल ही बंद पड़े हैं शिक्षक विहिन होने से स्कूल लग ही नहीं रहे हैं बच्चों का भविष्य अंधकारमय है बच्चे करें भी तो क्या करें शिक्षा से वंचित कराने का खेल खेल बीजेपी सरकार खुद कर रही है मतलब साफ है जिला नारायणपुर नारायणपुर स्कूलों की चिंता नहीं करती बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ करती है आंखों में पट्टी बांधकर सिर्फ़ मलाई खा रही है

सुरजीत सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष ने कहां की आम आदमी पार्टी नारायणपुर लगातार शिक्षा विभाग के खोखले दावों को बाहर लाने का काम कर रही है वनमंत्री जी को शर्म आनी चाहिए इतने बड़े जिम्मेदार पद पर रहकर खुद के विधानसभा में स्वास्थ्य शिक्षा मूलभूत सुविधाओं पर कोई सुधार नहीं करा पा रहे हैं ओर क्षेत्र की जनता के बीच बड़ी बड़ी भाषणो से सुशासन की दुहाई देते हैं वनमंत्री जी आप शिक्षा विभाग के खोखले दावों से खुश हो सकते हो काहे की आपके चहेते धनकुबेर सप्लायर है आपके चहेते लोगो को जिम्मेदार पद पर बिठाला है पर क्षेत्र की जनता इन खोखले दावों से खुश नहीं हैं
आम आदमी पार्टी नारायणपुर जल्द ही शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है जो शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो के खिलाफ आंदोलन होगा हमारे क्षेत्र के लोगों के अधिकारो के लिए आन्दोलन होगा।
जिला नारायणपुर

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!