राजनीति

नारायणपुर जिले मे पेय जल की समस्या का निवारण हेतु कांग्रेस सरकार के खिलाफ आप ने किया ‘मटका फोड़ आंदोलन’

जिला नारायणपुर

नारायणपुर के लोग जहरीला पानी पीने पर मजबूर सरकार कर रही है ग्रामीणों के जान के साथ खिलवाड़-नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष नारायणपुर आप

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग के नेतृत्व में व्याप्त पेयजल और उसकी गुणवत्ता की समस्या को लेकर नारायणपुर के जय स्तम्भ चौक के सामने भूपेश सरकार के विरोध में मटका फोड़ आंदोलन किया गया।आम आदमी के समस्त पदाधिकारियों ने नारे के साथ आक्रोशित गुस्सा के साथ वर्तमान की भूपेश सरकार को कोसते हुए अपना विरोध दर्ज किया।
गौरतलब हो कि आजादी के 76 साल के बाद भी जब यंहा आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं नारायणपुर में पीने का शुद्ध पानी भी सरकार उपलब्ध नही करा पा रही है।ऐसे में किस तरह नारायणपुर जिलेवासीयो के जीवन को सरल करने का मिथ्या संकल्प का दम भरती है कांग्रेस सरकार
नरेन्द्र नाग ने इस दौरान ये बात कही।

वही नरेन्द्र नाग ने कहा की नारायणपुर जिले के लगभग 200 गांव के लोग स्वतंत्रता के 76 वर्ष बाद भी पेय जल से सम्बंधित समस्या से जूझ रहे और तो भूपेश बघेल दाऊ रैली मे मस्त है।आज भी ग्रामीण पंद्रह किलोमीटर की दूरी तय कर के पेयजल लाने को मजबूर हैं।लेकिन पहले की रमन सरकार और वर्तमान की भूपेश सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगती है।जनता त्रस्त है लेकिन इस सरकार के जनता के परेशानियों से कोई लेना देना नही है।

जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने अपने बयान मे कहा नारायणपुर जिले के अधिकतर गांव मे पानी की समस्या व्याप्त है जहां बोर या हेंड पम्प भी पर्याप्त नहीं है तो वही कई जगहों मे फ्लोराइड पानी लोग पिने को मजबूर है ।जिसके कारण से नारायणपुर जिले के अधिकतम गांवों के लोग फ्लिरोसिस ,हड्डी की विकृति और अपंगता का दंश झेल रहे हैं।आज दूषित पानी व फ्लोराइड पानी पीने से ज्यादातर लोग बीमार हो रहे हैं।और अचानक से मृत्यु दर इस वजह से बढ़ गई है।नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि भूपेश सरकार लगातार यंहा के ग्रामीणों को स्लो पाइजन दे रही है ।सरकार की नीयत होती शुद्ध जल पिलाने की तो अबतक योजना ला कर धरातल पर पंहुचा चुकी होती।अगर जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नही होता आम आदमी पार्टी सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।

आप नेत्री रामदाई सलाम एवं आप नेता परमित दुग्गा ने भी कांग्रेस की सरकार पर सवाल करते हुवे कहा की नारायणपुर जिले के लगभग सभी पंचायतो मे लोग दूर दूर तक पानी लेने जाते हैं जल जीवन मिशन योजना हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगातार चल रहा है लेकिन धरातल पर यह योजना पूरी तरह से फेल साबित हुई है।वार्डो में भी पानी की उपलब्धता सही नही है लोग लगातार घंटो लाइन लगा कर पानी भरने मजबूर हैं।

मटका फोड़ आंदोलन में अंत मे तहसीलदार के सामने सांकेतिक रूप से मटका को फोड़ कर ज्ञापन दिया गया।इस आंदोलन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग, ब्लॉक रामलाल दुग्गा ,ब्लॉक अध्यक्ष परमित दुग्गा , जिला शोशल मिडिया प्रभारी विश्वनाथ दुग्गा,पूर्व महिला विंग की जिला अध्यक्ष रामदाई सलाम,लता राणा,सरोज दुग्गा,ममता कोवाची,निशा भंडारी,रामदेर दुग्गा,सुन्दर धुरू, मनकुर पोटाई,अजय नाग,हरिलाल कुमेटी,भगवान श्री,तुलाराम,बृजलाल ,सुखासिंह कोमरा,कोर्राम अमित दुग्गा,एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!