नारायणपुर
महिला शक्ति सेवा संस्थान की महिलाओं ने विगत तीनसालों मे़ं अर्जित शक्ति का किया व्याख्यान
जिला नारायणपुर
ब्लॉक रिपोर्टर अनामिका सहारे
नारायणपुर, नक्सलवाद के थपेड़ो से जुझने वाले जिले के सुदूर अंचल में बसे ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर में पिछले तीन सालों से महिलाओं के अधिकारों के लिए जूझने वाली संस्था “महिला शक्ति सेवा संस्थान” के तत्वावधान में चार विकास खण्डों की महिलाओं ने ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर में विगत दिनों एकत्र हो कर संस्था द्वारा किए गए कार्यों पर परिचर्चा की एंव भविष्य की रणनीति पर आपसी विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार मरकाम एंव जिला अध्यक्ष लच्छू सलाम एवं समस्त सदस्य उपस्थिति रहे।