श्रीरामनवमीं आयोजन समिति की पहली बैठक संपन्न किया गया
जिला नारायणपुर
रामनवमीं को भव्य तरीके से मनाने हुई विस्तार से चर्चा
नारायणपुर– 11 मार्च को जगदीश मंदिर के प्रांगण में श्रीरामनवमीं आयोजन समिति की पहली बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी वरिष्ठजनों ने अपने- अपने सुझाव रखे। जिसके बाद समिति के संरक्षक,पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष 30 मार्च को रामनवमीं का भव्य आयोजन किया जाएगा,जिसमें शहर के सहारे चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों को भगवामय किया जाएगा साथ ही सर्व हिंदू समाज एवं अन्य समाज प्रमुखों से मिलकर उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इस वर्ष रामनवमीं आयोजन समिति द्वारा झांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसी भी वार्ड-मोहल्ले एवं पंचायतों के लोग,समितियां, मंदिर समितियां एवं अन्य कोई भी इसमें भाग ले सकता है, जिसमें प्रथम पुरस्कार – 31000, द्वितीय पुरस्कार- 21000, तृतीय पुरस्कार- 11,000 दिया जाएगा, साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी झांकियों को 5000 का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर रामनवमीं आयोजन समिति के संरक्षक धनराज जैन, बृजमोहन देवांगन,आलोक झा और अध्यक्ष मनीष राठौर सहित समिति के अन्य सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी।इस अवसर पर चिराग ठाकुर, अभिषेक झा,अनूप वर्मा,राजेंदर सिंह,राजेश साहू, कमल कोर्राम, शैलेश साहू, खेमू साहू,अमृत सरकार,राम किंकर सिंह, नित्यानंद जायसवाल,संतोष जायसवाल,प्रशांत देवांगन, जसप्रीत सिंह,श्रीजल मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।