नारायणपुर के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिले का मान


अबाकस ओलंपियाड में टॉप 100 में शामिल हुए मास्टर माइंड अकादमी के विद्यार्थी
नारायणपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है। इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेन स्कूल के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अबाकस ओलंपियाड का आयोजन 25 मई 2025 को ऑनलाइन किया गया था, जिसमें भारत सहित चार देशों के कुल 5687 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मास्टर माइंड अबाकस अकादमी, नारायणपुर के चार होनहार विद्यार्थियों कु. परिधि प्रकाश कुर्वे (पिता: प्रकाश कुर्वे) चि. देवेश चंद्र देवांगन (पिता: महेश देवांगन) कु. आस्था ध्रुव (पिता: श्रवण ध्रुव) चि. भव्य रावत (पिता: उमेश रावत) — ने सुश्री गीतिका यादव के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में 150 गणितीय प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र 10 मिनट का समय दिया गया था, जिसमें इन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 100 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार उपलब्धि पर आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई (IAS), जिला नारायणपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है और अन्य बच्चों को भी प्रेरणा देगी।




