तेज रफ्तार से बाइक चालक ने राहगीर को मारा टक्कर दोनों जख्मी


जिला नारायणपुर
जिला मुख्यालय नारायणपुर आदित्य अकादमी के सामने अंतागढ़ मुख्य मार्ग के तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चालक राहगीर को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे राहगीर मुह,सर से खून बहने लगा मोटरसायकल चालक को भी गंभीर चोट आई है ।
अज्ञात मोटरसाइकिल तेज गति से वाहन चलाते हुए राहगीर ग्रामीण को ठोकर मार दिया दोनों को चोट लगने के दौरान तत्काल 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक तेज,रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए आ रहा था अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल चालक ने राहगीर को टक्कर मार दिया आसपास भीड़ एकत्र हुई तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया ।
आगामी पर्व होली को मद्देनजर रखते हुए,जिस तरह आजकल के नवयुवा पीढ़ी बाइकर्स व नाबालिक बच्चे यातायात के नियमों को ताक में रखते हुए चार पहिया दो पहिया चालक बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी लिए सड़को पर नशे की हालत में तेज गति से गाड़ी चलाते घूम रहें हैं वहीं यातायात व्यवस्था लचर होने के कारण आय दिन शहर में सड़क हादसे हो रहे हैं।