सरपंच के जानकारी बिना 15वें वित्त की राशि सचिव द्वारा किया गया बंदरबाट,आय से अधिक संपत्ति के जांच की मांग ; आप पार्टी

जिला नारायणपुर
नारायणपुर जिले में आचार संहिता से पहले सरपंचो की बीना जानकारी के कुछ सचिवो ने 15वें वित्त की राशी का कर लिये बंदरबांट कलेक्टर महोदय से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग रखी
- राजनितिक पहुंच व सत्ता पक्ष के चहेते कुछ सचिव पढ़ें लिखे सरपंचो को अनपढ़ समझकर बीना काम के ही खुद का सम्पत्ति भरने में लगे हैं पंचायत सचिव भाई व रिस्तेदारो बीजेपी के नेताओं के फर्जी बील लगाकर कर रहे हैं लाखों का आहरण*
आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग करेंगे कुछ सचिवों की मनमानी के खिलाफ पत्रकार वार्ता
आम आदमी पार्टी जल्द ही कुछ पंचायत सचिवों की लिस्ट उनके बैनामी सम्पतियो की शिकायत ईडी व इंकमटैक्स विभाग को सोपेगी
नारायणपुर जिले में कुछ सचिवों की मनमानी के सबुत आने के बाद आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि आचार संहिता के पहले नारायणपुर जिले में कुछ पंचायतों में सचिवों के द्वारा मनमानी कर अपने परिवार रिस्तेदारो व बीजेपी के नेताओं के खातों में 15वें वित्त की राशी का ट्रांसफर कराकर खुल्लम खुल्ला भष्ट्राचार कर गांव के विकास को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं नरेन्द्र नाग ने कहां की जल्द ही पुरे सबुत के साथ कुछ पंचायतों का हिसाब पत्रकार वार्ता कर जनता के बीच रखेंगे
नरेन्द्र नाग ने कहां की नारायणपुर जिले के नारायणपुर ब्लाक में ये हाल है तो अबुझमाड़ के पंचायतों का हाल क्या होगा अबुझमाड़ के सचिवों के आय से अधिक सम्पत्ति कैसे तैयार होती है इसका जीता जागता उदाहरण कुछ सचिवो के बेनामी संपत्तियों के आंकलन से की जा सकती है आज कुछ सचिवों के आलीशान मकान दुकान व लग्जरी गाड़ियों के साथ साथ राजनीतिक पेठ के कारण जिला निर्माण समिति में फर्जी सप्लायर का भी काम जोरों पर है आम आदमी पार्टी जल्द ही ईडी व इंकमटैक्स विभाग को इसकी शिकायत कर जांच की मांग करेगी।