नारायणपुर

धोड़ाई सोनू होटल में अवैध रूप से खुलेआम बेची जा रही विदेशी शराब व बियर आबकारी विभाग मौन

जिला नारायणपुर

ओरछा ब्लॉक

कोल्ड्रिंग की तरह बेखोफ अपने होटल के फ़्रिज़ में रखकर ब्लैक में बेचा जा रहा शराब आबकारी विभाग मौन किसका संरक्षण?

जिला मुख्यालय नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्रों के ग्राम धोड़ाई में सोनू होटल में खुलेआम अवैध रूप से विदेशी मदिरा बियर काउंटर एवं फ़्रिज़ में रखकर बेखौफ ब्लैक में बेचा जा रहा है। सोनू होटल संचालक सम्राट तालुकदार से जानकारी लिया गया तो उसने कहाँ की आबकारी विभाग वाले ही बेचने को देते हैं कारण जानने की कोसिस की गई तो होटल संचालक द्वारा बताया गया कि आबकारी विभाग विदेसी दारू खरीदी बिक्री के अधिक खपत दर्शाने के लिए ऐसा बेचने को बोला करते हैं, जिससे आबकारी विभाग का अकड़ा विदेशी शराब खरीदी बिक्री मेंटेन रहे।

इस प्रकार से अबूझमाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विदेशी शराब का कारोबार होटलों में ब्लैक में बेचने की बात सामने आ रही है, आबकारी विभाग की उदासीनता देखने को मिल रही जिला प्रशासन तक को इस प्रकार से अवैध शराब बिक्री की जानकारी नही है।

अब सवाल यह उठता है कि नारायणपुर से छोटेडोंगर धोड़ाई जाते वक्त रास्ते में कई कैम्प पड़ते उसके बावजूद ये किस प्रकार शराब अनपे गंतव्य स्थान तक ले जाकर खुलेआम अवैध रूप से बेचा जा रहा है,होटल संचालक सम्राट द्वारा बताया गया कि ओरछा ब्लॉक के अवैध शराब विक्रेताओं के नामों को व शहर के कई नामचीन लोगों का जिक्र कर जानकारी दिया।

जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेश द्वारा बताया गया नारायणपुर जिले मे देशी/विदेशी की दो मदिरा दुकानें संचालित हैं इसके अलावा विभाग की ओर से अन्य कोई भी लाइसेंस संबद्ध नही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में मदिरा प्रेमियो को गैरकानूनी तरीके से अपने होटल से शराब बेचना पिलाना जो कि पूर्णरूप से अवैध माना जाता है।आलम यह है कि दिन हो या रात इन होटलों में शराबियो एवं ट्रक ड्राइवरों का जमावड़ा होता है कहा जा सकता है कि बिना लाइसेंस के होटल संचालक सम्राट तालुकदार ने ओपन बार जैसे टेबल कुर्शी लगा रखा है,जहाँ आराम से खुलेआम शराब बेचा जा रहा है।

अनुमति व लाइसेंस नही लिया गया है ,लेकिन आबकारी विभाग को कोई सुध नही इस तरह से गैरकानूनी रूप से शराब परोसना सवाल यह खड़ा करता है कि बिना अनुमति किसके संरक्षण में यह गैरकानूनी कार्य संचालित किया गया है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!