क्राइम

अवैध मादक पदार्थ गांजा के कुल 43 पैकेट वजन 218 किलो किमत 2180000/रूपये पुलिस ने किया जप्त

कोंडागाँव न्यूज़

कोण्डागांव पुलिस ने ट्रेक्टर के ट्राली में गांजा छिपाकर ले जाते एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

उडीसा से ट्रेक्टर के ट्राली में विशेष प्रकार का चेम्बर बना कर गांजा तस्करी किया जा रहा है। ट्रेक्टर व ट्राली किमती 1000000/रूपये को किया जप्त।

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 12/05/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने गांजा के आरोपीं को किया गिरफ्तार ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.05.2023 को मुखबीर सूचना के आधार एक लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी 415 डीआई ट्रेक्टर मुण्डी और 02 चक्का वालाा हाइड्रोलिक ट्राली बिना नम्बर में विशेष प्रकार का चेम्बर बना कर मादक पदार्थ गांजा छिपाकर मलकानगिरी सुकमा से रायपुर की ओर गांजा परिवहन करते मर्दापाल चैक कोण्डागांव के पास ट्रेक्टर चालक हुरा मड़काम पिता गंगा मड़काम उम्र 35 वर्ष जाति गोड़ निवासी कुर्ती पोस्ट सिमलीवनसा थाना 79 जिला मलकानगिरी उडीसा को पकडे आरोपी चालक द्वारा ट्रेक्टर केे ट्राली में विशेष प्रकार के चेम्बर में कुल 43 पैकेट सेलो टेप लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 218 किलो ग्राम किमती 2180000/किमती रूपये गांजा बरामद कर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा एवं ट्रेक्टर एवं ट्राली को जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20(ख)(पप) (ग) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 12/05/2023 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपी के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 20(ख)(पप) (ग) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी0 नमिता टेकाम, स0उ0नि0 दिनेश पटेल, सुरेन्द्र बघेल, प्रआर अशोक कुमार, रामचन्द्र मरकाम, आर0 करण ध्रुव, मोहन क्षत्रिय का विशेष योगदान रहा।
Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!