नारायणपुर ओरछा मार्ग पर बड़ा हादसा टला: पुलिया से टकराई यात्री बस, एक महिला को मामूली चोट

जिला नारायणपुर
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ — जिला मुख्यालय नारायणपुर से ओरछा की ओर जा रही बस्तर ट्रेवल्स की यात्री बस (CG-21-F-0922) एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। धौड़ाई और छोटेडोंगर के बीच स्थित एक पुलिया से टकरा जाने के कारण बस में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केवल एक महिला यात्री को मामूली चोटें आई हैं। हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही था या बस में कोई तकनीकी खराबी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि ओरछा मार्ग की सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं, और आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विशेष रूप से माइंस में चल रहे भारी ट्रकों और अन्य छोटे वाहनों के कारण सड़कों की हालत और भी बदतर हो चुकी है, जिससे हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है।
ग्रामीण द्वारा लगातार प्रशासन से अपील की जा रही है कि सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता में लेकर जल्द से जल्द सुधार कार्य करवाया जाए, ताकि आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।




