तेरदुल में अधूरा जल जीवन मिशन: ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन”


जिला- नारायणपुर(तेरदुल)
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत हर घर को प्रतिदिन 55 लीटर जल आपूर्ति अनिवार्य की गई है। यह योजना 15 अगस्त 2019 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाल किले से देश को संबोधित करते हुए शुरू की गई थी।
हालांकि, नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत देवगांव के आश्रित ग्राम तेरदुल में इस योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। गांव में जल जीवन मिशन का काम तो शुरू किया गया, परंतु आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। P.H.E विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामवासियों को भीषण गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारी न तो ठेकेदार मनोहर परिहार की लापरवाही पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं, न ही अधूरे काम की समीक्षा की जा रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी आंख-कान मूंदकर बैठे हैं और समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन का काम भी अधूरा है, कंपोजिट पाइप ए.पी.एस.टी.सी से जोड़ा नहीं गया है और एस.डी.पी पाइप से पानी की आपूर्ति भी नियंत्रित नहीं है। 10-12 दिन पहले इस समस्या को लेकर एक खबर प्रकाशित भी हुई थी, परंतु तब से लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
थक-हारकर आज समस्त ग्रामवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर महोदय प्रतिष्ठा ममगई को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि 6 से 7 दिनों के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा।
अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी निभाते हुए ग्रामीणों को राहत दिला पाते हैं या फिर गांव को इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझते रहना पड़ेगा।





