आजादी के 75 वर्षों बाद भी जिला नारायणपुर में अच्छी गुणवत्ता की सड़क पुल पुलिया नही बन रही ; आप जिलाअध्यक्ष
जिला नारायणपुर
नारायणपुर जिले में बनने वाले पुल पुलिया मिट्टी के सेट्रिंग से बनाये जा रहे हैं जो कि गुणवत्ताहीन है तुरंत तोड़वाकर दूबारा बनाया जाय- नरेंद्र नाग
ना विभाग का पता, ना लागत का पता, ना सूचना बोर्ड ,ना निर्माण एजेंसी का पता, आप के शिकायतो पर जिला प्रशासन नारायणपुर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है-केवल भ्रष्टाचार अबूझमाड़ में निर्माण कार्य के नाम पर कागज में काम किया जा रहा विभाग का ठेकेदारों पर कोई दबाव नही न ही गुणवत्ता की जांच की जाती है, बस कमीशन खोरी कार्य।
आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के हाल व जिला निर्माण समिति के द्वारा बनाए जा रहे हैं पुल पुलिया के गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए निर्माण एजेंसी और जिला प्रशासन के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है आम आदमी पार्टी लगातार नारायणपुर जिले के अंदर हो रहे गुणवत्ताहिन निर्माणों के मुद्दे को उठाते आ रहे हैं लगातार अबूझमाड़ क्षेत्र में बन रहे सड़क पूल पुलियों के मामलों को ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत करवाते आ रहा है मगर जिला प्रशासन इन शिकायतों का आज तक निराकरण नहीं कर पाई निराकर करने के बजाए ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर कमीशन खोरी कर रही है ।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने छोटेडोंगर के आगे राजपूर पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे पुल को भष्ट्राचार की भेंट चढ़ने का आरोप लगाया है यह पुलिया इतना घटिया और गुणवत्ताहीन बन रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिना कोई सेट्रिंग के ही कच्ची मिट्टी डालकर इस पुल की ढलाई कर दिया गया, जिसका परिणाम है कि इस पुल मे समय से पहले ही दरारे आ चुकी है इस पुल की निर्माण एजेंसी कौन है?? किस विभाग से बन रहा है?? इसकी लागत क्या है?? इन तमाम बातों का कोई सूचना बोर्ड नही लगाया गया है इससे स्पष्ट प्रतीत होता है की खुला भष्ट्राचार जिला प्रशासन के निगरानी मे हो रहा है और यह इस क्षेत्र की जनता के साथ नाइंसाफी होगी जो यहां के लोगों के विकास के लिए पुल पुलिया और सड़क निर्माण का सपना देख कर आजादी के 75 वर्षों बाद भी अच्छी गुणवत्ता की सड़क पुल पुलिया देखने को नही मिल रही हैं आप इसे जनता के साथ अन्याय शोषण अत्याचार नहीं कहेंगे तो आप इसे क्या कहेंगे ?? ऐसा लगता है नारायणपुर में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ ठेकेदारों की मिलीभगत है जिला प्रशासन हर विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दबाने में लगी हुई है ऐसा लगता है यहां जिला प्रशासन जिले के विकास के लिए आने वाली राशि का खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग करने का ठेका ले चुकी है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क में आने के लिए विवश हो चुकी है ।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिला प्रशासन आम आदमी पार्टी की शिकायतों का निराकरण करें वह क्षेत्र को अच्छी गुणवत्ता की सड़क पुल पुलिया अन्य निर्माणों को कराये व निगरानी करें और अपनी कमीशन खोरी बंद करें । आप ने इससे पहले भी बहुत सारे कच्ची सेट्रिंग से बने पुल पुलियो की शिकायत की है जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ वही जांच अधिकारी वा ठेकेदार की सांठगांठ से यह पुल पुलिया बन कर जनता को समर्पित भी कर दी गई जो आने वाले समय में इन पूल पुलियो की गुणवत्ता कितने दिन टिक पायेगी ये कह पाना मुश्किल है, पर कमीशनखोरी के चक्कर मे अनुभवहीन ठेकेदारो की सम्पतियो मे करोडो का इजाफा जरूर होगा ।आम आदमी पार्टी नारायणपुर जिला प्रशासन नारायणपुर से मांग करती है कि ऐसे घटिया व गुणवत्ताहिन निर्माणो को तुरंत तुडवाकर दूबारा निर्माण कराये अन्यथा आम आदमी पार्टी बड़े आन्दोलन करने बाध्य होगी ।