नारायणपुरराजनीति

डीएफओ के चहेते वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सोनपुर विजयंत तिवारी 6माह से फॉरेस्ट रेस्टहाऊस नारायणपुर मे किस नियम से जमे हुये है -आप पार्टी


जिला नारायणपुर


डीएफओ के चहेते वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सोनपुर श्री विजयंत तिवारी 6माह से फॉरेस्ट रेस्टहाऊस नारायणपुर मे किस नियम से जमे हुये है -नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर
आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग रखी

दैनिक रेस्टहाऊस चार्ज की राशी वनपरिक्षेत्र अधिकारी से वसूली कर सरकारी खजाने मे जमा करे विभाग -रामलाल दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ब्लॉक नारायणपुर
आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वन विभाग के रेस्टहाऊस मे अधिकारियो के मनमानी पर सवाल उठाते हुये कलेक्टर को ज्ञापन सोपकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी को रेस्टहाऊस खाली कराने की मांग रखी है साथ ही आरोप लगाते हुये कहा कि डीएफओ के चहेते वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सोनपुर श्री विजयंत तिवारी रेस्टहाऊस मे अनाधिकृत रूप से 6माह से रूम कब्जा कर रखा है ओर जब भी कोई जनप्रतिनिधि रूम मांगने की कोशिश किया तो वनपरिक्षेत्र अधिकारी के कब्जे की बात सामने आई बारबार एक ही उत्तर मिलने से विभाग से पता लगाने पर विभाग के कर्मचारी गोलमल जवाब देते रहे इससे पता चलता है वनपरिक्षेत्र अधिकारी का पहुंच ऊपर तक है व यहां अपनी पहुंच का गलत उपयोग कर रहा है डीएफओ से सवाल करने पर जवाब मिलता है कि वनपरिक्षेत्र अधिकारी तिवारी के नाम सरकारी मकान आरक्षित है मगर विभाग के सरकारी मकान मे इतनी लग्जरी सुविधा नही होने के कारण रेस्टहाऊस मे जमे हुये है जो इनकी वीवीआईपी होने का अंदाजा लगाया जा सकता है साथ ही विभाग की घोर लापरवाही दिखाती है कि नियमो का कोई मायने नही रखता है।

रामलाल दुग्गा ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी के लिये अनाधिकृत रूप से रेस्टहाऊस आरक्षित करने पर विभाग को श्री विजयंत तिवारी से प्रतिदिन का रेस्टहाऊस चार्ज वसूली कर सरकारी खजाने मे जमा करने की बात रखी है अगर समय पर रेस्टहाऊस खाली नही करने व प्रतिदिन की रेस्टहाऊस चार्ज जमा नही करने की स्थिति मे आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर वनमंडल कार्यालय नारायणपुर का घेराव करने बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन नारायणपुर की होगी।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!