

मुठभेड़: अबूझमाड़ क्षेत्र
जिला नारायणपुर/दंतेवाड़ा
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
आज दिनांक: 04/01/2024 की लगभग 1800 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है।विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।