

जिला नारायणपुर
जिला नारायणपुर में शिक्षा, नवाचार एवं वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड एवं बाल विज्ञान मेला का आयोजन 19 जनवरी 2026 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा छत्तीसगढ़ के सहयोग से गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री इन्द्र प्रसाद बघेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य लघु वनोपज एवं सहकारी संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम ने की। विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी उसेण्डी, प्रकृति शिक्षण विज्ञान के अध्यक्ष आलोक/अभिषेक शुक्ला, एवं एसएमसी अध्यक्ष सुदीप झा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में जिज्ञासा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करते हैं और विज्ञान हमें प्रकृति से जुड़ना सिखाता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रूपसाय सलाम ने इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बाल विज्ञान मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए विज्ञान शिक्षकों एवं संचारकों ने दाब, ताप, गुरुत्वाकर्षण, चुंबकत्व, अभिकेंद्रीय बल, अम्ल-क्षार जैसे विषयों पर आधारित प्रयोगों व मॉडलों का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी मॉडल और मानव शरीर के सजीव अंग-तंत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा टीम छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को स्थानीय समस्याओं की पहचान कर उनके वैज्ञानिक समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया। समापन अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा विज्ञान संचारकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला मिशन समन्वयक दीनबंधु रावटे एवं प्राचार्य मनोज बांगड़े के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।




