छत्तीसगढ़ के बजट में नारायणपुर विधानसभा के लिए सीएम ने खोला पिटारा
अबूझमाड़ के प्रतिभाओं को तराशने मलखम एकेडमी की होगी स्थापना
नारायणपुर में हुई सौगातों की बारिश,विधायक की मेहनत का असर
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ बजट में नारायणपुर में सौगातो की बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास का पिटारा खोल दिया है। स्थानीय विधायक चंदन कश्यप की मेहनत रंग लाई है। बजट के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को कम करने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री के बजट में जिला मुख्यालय नारायणपुर में आमचो बस्तर पुलिस कैंटीन की स्थापना के लिए 20 लाख रुपए का बजट का प्रावधान रखा गया है। वहीं जिला नारायणपुर जिला परिवहन कार्यालय में सहायक ग्रेड एक पद की स्वीकृति दी गई हैं।अबूझमाड़ के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जिला नारायणपुर में मलखम एकेडमी की स्थापना हेतु 81 लाख 97 हजार की बड़ी सौगात मिली है। इसी प्रकार जिला नारायणपुर में नवीन अनुविभागय कृषि अधिकारी कार्यालय की स्थापना के साथ शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनूर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तन करने की अनुमति मिली हैं। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओरछा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तन की अनुमति दी गई हैं। अशासकीय संस्था रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में एंबुलेंस किराए की स्वीकृति 16 लाख 29 हजार का प्रावधान रखा गया है। जिला मुख्यालय नारायणपुर में नवीन पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना के साथ लाइनिंग का मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 50 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया है। बाकुलवाही बांध एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य के साथ नारायणपुर जिले के विभिन्न गांव में स्टॉप डैम निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी गई है। इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण पर भी फोकस किया गया है।